ट्रैन्शन्ट इस्केमिक अटैक (TIA)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

ट्रैन्शन्ट इस्केमिक अटैक (TIA) क्या होता है?

TIA आपके मस्तिष्क में एक अल्पकालिक समस्या है। मस्तिष्क के एक हिस्से में रक्त प्रवाह की कमी हो जाने के कारण यह होता है।

TIA एक आघात के समान होता है सिवाय इसके कि TIA लंबे समय तक चलने वाले मस्तिष्क क्षति का कारण नहीं बनता है। हालांकि, TIA भविष्य में आघात की चेतावनी का संकेत भी हो सकता है।

  • TIA अचानक आते हैं और एक घंटे या उससे कम समय में चले जाते हैं

  • TIA के कारण और लक्षण आघात के समान होते हैं लेकिन मस्तिष्क के क्षतिग्रस्त होने से पहले ही TIA समाप्त हो जाता है

  • आपके मस्तिष्क के किस हिस्से को इसने प्रभावित किया गया है, आपके लक्षण इस आधार पर अलग-अलग होते हैं

  • आपका चेहरा सुन्न पड़ जाता है या झुक जाता है, हाथ या पैर की कमजोरी, देखने में दिक्कत या बोलने में परेशानी हो सकती है

  • आमतौर पर लक्षण शरीर के एक तरफ़ देखने को मिलता है

  • अगर आपमें अचानक TIA के लक्षण आते हैं, तो तुरंत आपातकालीन कक्ष में जाएं, भले ही लक्षण जल्दी ही दूर हो गए हों

  • दवाएँ हो सकता है आघात या किसी दूसरे TIA को रोकने में मदद करें

TIA के कौन-कौन-से कारण होते हैं?

TIA का कारण आपके मस्तिष्क के एक हिस्से में रक्त प्रवाह की कमी होती है।

रक्त वाहिका के अवरुद्ध होने का निम्न कारण हो सकता है:

  • ब्लड क्लॉट, जो आपके मस्तिष्क की धमनी में होते हैं

  • एक ब्लड क्लॉट जो आपके दिल में बनता है या आपके दिल के पास किसी ऐसी रक्त वाहिका में जो ढीली हो जाती है, आपके रक्तप्रवाह के माध्यम से चलती है और आपके मस्तिष्क में किसी रक्त वाहिका में जाकर अटक जाती है

  • वसा का जमा (प्लाक) होना, जो आपके रक्त वाहिकाओं में से किसी एक की झिल्ली को तोड़ देता है और आपके मस्तिष्क में रक्त वाहिका में फंस जाता है

आपकी रक्त वाहिकाओं में वसा जमा होने को एथेरोस्क्लेरोसिस (धमनियों का सख्त होना) कहलाता है। आपकी गर्दन (कैरोटिड धमनियों) में दो बड़ी रक्त वाहिकाओं में एथेरोस्क्लेरोसिस TIA या आघात का कारण बन सकता है क्योंकि ये रक्त वाहिकाएं मस्तिष्क को मुख्य रक्त की आपूर्ति करती हैं।

TIA के प्रमुख जोखिम कारक निम्न हैं:

अन्य जोखिम कारकों में ये शामिल हैं:

  • ऐसे रिश्तेदार होना जिन्हें आघात हुआ हो

  • बहुत ज्यादा शराब पीना

  • गैरकानूनी दवाएँ इस्तेमाल करना, जैसे कि कोकीन

  • हृदय की लय का असामान्य होना जैसे एट्रियल फ़ाइब्रिलेशन

  • ब्लड क्लॉटिंग विकार हो

TIA के क्या लक्षण होते हैं?

TIA के लक्षण अचानक विकसित होते हैं। वे आघात के लक्षणों के समान होते हैं, लेकिन अस्थायी होते हैं। आमतौर पर ये 2 से 30 मिनट तक रहते हैं और 1 घंटे के भीतर पूरी तरह से दूर हो जाते हैं।

आपके मस्तिष्क के किस हिस्से को पर्याप्त मात्र में रक्त नहीं मिल रहा है, इसके आधार पर कई अलग-अलग लक्षण हो सकते हैं:

  • चेहरे या शरीर के एक तरफ कमजोरी या सुन्न महसूस होना

  • बात करने में दिक्कत

  • लोगों की बातों को समझने में परेशानी

  • भ्रम की स्थिति

  • ताल-मेल की कमी

  • नज़र में ब्लाइंड स्पॉट

डॉक्टर को कैसे पता चलेगा कि मुझे TIA हुआ है?

डॉक्टर आमतौर पर TIA का संदेह तब करते हैं अगर आपमें आघात के लक्षण हैं जो एक घंटे से भी कम समय में अपने आप दूर हो जाते हैं। डॉक्टर आपको अस्पताल में भर्ती करेंगे और आपके मस्तिष्क के अंदर की विस्तृत तस्वीर लेने के लिए एक इमेजिंग टेस्ट, जैसे कि MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) या CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन करेंगे।

डॉक्टर आपके TIA के कारण का पता लगाने के लिए टेस्ट भी करेंगे:

डॉक्टर TIA का इलाज कैसे करते हैं?

हो सकता है आपको TIA के इलाज की ज़रूरत ना हो, क्योंकि इससे स्थायी समस्याएं नहीं होती हैं। हालांकि, डॉक्टर भविष्य में आघात की संभावना को कम करने के लिए आपके TIA के कारण होने वाली समस्याओं का इलाज करेंगे। डॉक्टर यह कर सकते हैं:

  • आपके ब्लड क्लॉट की संभावना कम करने (रक्त पतला करने वाले) के लिए दवाएँ देंगे

  • आपके हृदय या धमनियों की किसी ऐसी समस्या का इलाज करेंगे जो आपके TIA का कारण बना

  • उन स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करेंगे, जिनसे आपको किसी और TIA या आघात होने की संभावना बढ़ जाती है, जैसे हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और स्मोकिंग

अगर आपको गर्दन में रक्त वाहिका के संकुचन के कारण TIA हुआ है, तो हो सकता है डॉक्टर रक्त वाहिका को खोलने के लिए सर्जरी करें। या फिर वे रक्त वाहिका में एक छोटी नली (स्टेंट) डालकर उसे खुला रख सकते हैं।