क्लस्टर का सिर दर्द

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

क्लस्टर सिर दर्द क्या होता है?

क्लस्टर सिरदर्द एक खास तरह का सिरदर्द होता है। यह सिरदर्द क्लस्टर में होते हैं, इसका मतलब है कि आपको थोड़ी देर के लिए बहुत तेज़ सिरदर्द होता है और फिर अगले थोड़ी देर के लिए नहीं होता है।

  • क्लस्टर सिरदर्द महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कहीं ज़्यादा आम हैं

  • आपको किसी एक आँख के पीछे या सिर के एक तरफ तेज़ दर्द होता है

  • सिरदर्द के साथ-साथ आपकी नाक जाम हो जाती है और आँखों में पानी आने लगता है

  • आमतौर पर यह सिरदर्द एक घंटे से भी कम समय तक रहता है, लेकिन एक महीने या उससे अधिक समय के लिए दिन में कम से कम एक बार वापस आता है

  • क्लस्टर के बीच हो सकता है सिरदर्द लंबे समय तक चले

  • इलाज में फ़ेस मास्क के जरिए ऑक्सीजन और दवा शामिल है

  • ऐसे सिरदर्द के हमलों को रोकने के लिए हो सकता है आपको दवा लेने की ज़रूरत हो

क्लस्टर सिरदर्द क्यों होता है?

पक्के तौर पर डॉक्टर भी नहीं जानते कि क्लस्टर सिरदर्द क्यों होता है। हालांकि, क्लस्टर वाली अवधि के दौरान अल्कोहल सिरदर्द को ट्रिगर कर सकता है।

क्लस्टर सिरदर्द के लक्षण क्या होते हैं?

क्लस्टर सिरदर्द अचानक शुरू होता है। लक्षण आपके सिर के एक तरफ होते हैं और हर बार एक ही तरफ होते हैं। हमले में:

  • आपको एक आँख के आसपास और सिर के उस तरफ बहुत तेज़ दर्द होगा

  • मिनटों के भीतर दर्द बहुत ही तेज़ होता है और आमतौर पर आधे घंटे से एक घंटे तक रहता है

  • दर्द हो सकता है आपको नींद से जगा दे और हो सकता है यह आपको चहलकदमी के लिए प्रेरित करे

  • जिस तरफ़ दर्द हो रहा है, उसी तरफ आपकी नाक बंद हो जाए, नाक बहने लगेगी और आँखों से भी पानी आ सकता है

हमले दिन में एक या कई बार होते हैं, अक्सर दिन या रात के एक ही समय में। आमतौर पर 1 से 3 महीने तक ये नियमित रूप से होते हैं (जिसे क्लस्टर पीरियड कहते हैं)। फिर हमले दोबारा होने से पहले महीने या साल लग सकते हैं।

हालांकि लक्षण गंभीर और बहुत अप्रिय होते हैं, पर क्लस्टर सिरदर्द खतरनाक नहीं है और मस्तिष्क क्षतिग्रस्त करने का कारण नहीं बनता है।

डॉक्टर कैसे पता कर सकते हैं कि मुझे क्लस्टर सिरदर्द है या नहीं?

आपके लक्षणों से डॉक्टरों को संदेह होता है कि आपको क्लस्टर सिरदर्द है। इसे सुनिश्चित करने के लिए कि आपके सिरदर्द का कारण कुछ और नहीं है, वे निम्न चीज़ें कर सकते हैं:

क्लस्टर सिरदर्द का इलाज डॉक्टर कैसे करते हैं?

सिरदर्द शुरू होने के बाद उसका इलाज करने के लिए, डॉक्टर आपको ये दे सकते हैं:

  • फ़ेस मास्क के जरिए ऑक्सीजन

  • इंजेक्शन या नेज़ल स्प्रे द्वारा ट्रिप्टैन नामक दवाएँ

माइग्रेन के इलाज के लिए ट्रिप्टैन का भी इस्तेमाल किया जाता है।

ज़्यादा सिरदर्द होने से बचने के लिए, हो सकता है आपको निम्न की ज़रूरत हो:

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड टैबलेट

  • एक तंत्रिका ब्लॉक (आपके सिर के पीछे एक तंत्रिका में सुन्न करने वाली दवा का एक शॉट)

  • माइग्रेन को रोकने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएँ

  • लिथियम

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID