बेल पाल्सी क्या होती है?
चेहरे के एक तरफ़ अचानक कमजोरी होने को बेल पाल्सी कहते हैं। ऐसा उस समय होता है जब आपके चेहरे के अंदर मौजूद तंत्रिका (जिसे चेहरे की तंत्रिका कहा जाता है) पर असर पड़ता है।
बेल पाल्सी का असर चेहरे के एक तरफ़ ही होता है
उस तरफ़ से चेहरा कमजोर और लटक जाता है
इसके इलाज में कॉर्टिकोस्टेरॉइड नाम की दवा दी जाएगी
बेल पाल्सी से प्रभावित ज़्यादातर लोग कई महीनों में ठीक हो जाते हैं, इलाज के बिना भी
बेल पाल्सी क्यों होती है?
डॉक्टरों को हमेशा यह पता नहीं होता कि बेल पाल्सी क्यों हुई है। इंफ़ेक्शन की वजह से तंत्रिका में सूजन हो जाती है। कुछ मामलों में, यह ऐसे वायरस की वजह से होता है जिनकी वजह से शिंगल्स, ठंड के घाव या फ़्लू होता है।
बेल पाल्सी के लक्षण क्या होते हैं?
लक्षण तुरंत शुरू होते हैं, आमतौर पर कुछ घंटों में ही। 48 से 72 घंटों में, आपके लक्षण बढ़ते जाएंगे।
बेल पाल्सी से चेहरे के एक तरफ़ की मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है। कभी-कभी कमजोरी महसूस होने से पहले आपको कान के पीछे दर्द महसूस होने लगता है। इसमें हल्की कमजोरी से लेकर मांसपेशियों में हरकत बिल्कुल बंद हो जाती है, जिसे लकवा कहते हैं। कमजोरी वाले हिस्से में, आपको ये हो सकता है:
भावों को व्यक्त करने में समस्या, जैसे कि माथे पर सिलवटें लाने, पलक झपकाने या मुस्कुराने में समस्या
सूनापन या भारी महसूस होना
आँख बंद करने में समस्या, जिसकी वजह से वह शुष्क हो जाती है
मुंह सूखना या लटकना
ज़ुबान के आगे वाले हिस्से से स्वाद पहचानने में समस्या
सामान्य से तेज़ आवाज़ में सुनाई देना
हो सकता है कि आपके चेहरे की तंत्रिका हमेशा सही तरीके से ठीक न हो। इसकी वजह से चेहरे की गतिविधियां असामान्य या आँखों में पानी आ सकता है। कभी-कभी, आपके चेहरे की मांसपेशियाँ सख्त हो सकती है।
डॉक्टर को कैसे पता चलता है कि मुझे बेल पाल्सी है?
अगर आपको बेल पाल्सी के लक्षण दिखते हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं। कुछ अन्य स्थितियां, जैसे कि आघात या लाइम रोग, बेल पाल्सी से भी ज़्यादा गंभीर होते हैं और उनसे इसके जैसे ही लक्षण हो सकते हैं।
डॉक्टर बेल पाल्सी के लिए आपका निदान करते हैं। बेल पाल्सी के लिए कोई खास टेस्ट मौजूद नहीं है। लक्षणों की पुष्टि की वजह कुछ और न हो, इसके लिए डॉक्टर ये टेस्ट कर सकते हैं:
रक्त की जाँच
आपके मस्तिष्क के MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) या CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन
डॉक्टर बेल पाल्सी का इलाज कैसे करते हैं?
जिन लोगों को बेल पाल्सी हो उनमें से कुछ लोग कई महीनों में बिना इलाज के ठीक हो जाते हैं
जिन लोगों को गंभीर बेल पाल्सी है और चेहरे के एक हिस्से को हिला नहीं पाते, हो सकता है कि वे पूरी तरह ठीक न हो पाएं
अगर आपको लक्षण हुए 48 घंटों से कम हुए हैं, तो डॉक्टर आपको कॉर्टिकोस्टेरॉइड नाम की दवा देते हैं जिससे आपके पूरी तरह ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है
अगर आप अपनी आँखें पूरी तरह बंद नहीं कर पाते हैं, तो आपका डॉक्टर आपकी आँख को बहुत ज़्यादा सूखने से बचाने के लिए आपको आई ड्रॉप या पैच दे सकते हैं