मध्यम रूप से विषाक्त कुछ पौधे

पौधा

लक्षण

उपचार

मुसब्बर और उससे संबंधित पौधे

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस और किडनी में जलन

सहायक देखभाल* पौधे को निगल लेने और त्वचा में ज्वलन होने पर साबुन और पानी से फ्लशिंग (बौछार) की जाती है

खूबानी, जंगल में उगने वाली चेरी और आड़ू के पिट्स और सेब तथा अन्य बीज (प्रुनस और मालुस प्रजातियां), जिनमें ऐसा रसायन होता है, जिसे खाने के बाद यह साइनाइड में परिवर्तित हो जाता है—आमतौर पर तभी विषाक्त होते हैं, जब इनके बीजों को चबाया और निगला जाता है

इससे ऑक्सीजन की कमी के लक्षण, जैसे मतली, चक्कर आना, ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल, सिरदर्द, उल्टी, उनींदापन और समन्वय की खराबी (साइनाइड की विषाक्तता के लक्षणों के समान) होते हैं

गंभीर विषाक्तता होने पर शिरा द्वारा हाइड्रॉक्सोकोबेलेमिन दिया जाता है और साइनाइड की मारक दवा की किट का उपयोग किया जाता है (श्वसन द्वारा और सोडियम नाइट्राइट और सोडियम थायोसल्फ़ेट द्वारा इंट्रावीनस के ज़रिए एमाइल नाइट्रेट देने सहित)

अरिस्टोलोकिया (इसे बर्थवर्ट्स या पाइपवाइन्स भी कहा जाता है)

किडनी में स्कार ऊतकों का बनना

सहायक देखभाल*

एज़ालिया

कोलिनर्जिक† लक्षण

सहायक देखभाल* और एट्रोपिन

कैल्शियम ऑक्सालेट युक्त पौधे, जिनमें कैला लिली, डाइएफ़िनबेशिया (डंबकेन), एलिफेंट इयर, जैक-इन-द-पल्पिट, फ़िलोडेन्ड्रॉन, रूबार्ब और कई अन्य संबंधित पौधों की पत्तियां शामिल हैं

पत्तियों में कैल्शियम ऑक्सालेट के क्रिस्टल के कारण मुंह में जलन

सहायक देखभाल* और ठंडे तरल पदार्थों से मुंह को धोना, जिससे जगह को राहत दी जा सके और जलन को दूर किया जा सके

शिमला मिर्च और संबंधित पौधे (गर्म मिर्च)

त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली में जलन

सहायक देखभाल* और जलन पैदा करने वाले पदार्थ को घोलने में मदद के लिए दूध या आइसक्रीम का उपयोग

कोल्चीसिन युक्त पौधे (ऑटम क्रोकस, मीडो सैफरन या ग्लोरी लिली)

विलंबित गैस्ट्रोएन्टेराइटिस और कई अंग प्रणालियों की खराबी (विफलता)

बोन मैरो की रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट्स का उत्पादन करने की क्षमता में हस्तक्षेप, जिससे संभवतः एनीमिया, संक्रमण और/या रक्तस्राव होता है

सहायक देखभाल*

डेडली नाइटशेड

एंटीकॉलिनर्जिक‡ लक्षण, शरीर का उच्च तापमान, दौरे और मतिभ्रम

सहायक देखभाल*

शरीर के बहुत अधिक तापमान या दौरों के लिए, संभवतः फ़ाइसोस्टिगमिन

फावा बीन्स

एंज़ाइम G6PD (जो लाल रक्त कोशिकाओं की रक्षा करता है) की कमी से ग्रस्त लोगों में, गैस्ट्रोएन्टेराइटिस, बुखार, सिरदर्द और हीमोलाइटिक एनीमिया

सहायक देखभाल*

गंभीर एनीमिया और विषाक्तता के लिए, धीरे-धीरे हटाने और ताजा डोनर रक्त (एक्सचेंज ट्रांसफ़्यूजन) की समान मात्रा के साथ रक्त के रिप्लेसमेंट पर विचार किया जाता है

हरे आलू और अंकुरित आलू

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस, मतिभ्रम और डेलिरियम

सहायक देखभाल*

होली बेरीज़

आंत्रशोथ

सहायक देखभाल*

जिमसनवीड

एंटीकॉलिनर्जिक‡ लक्षण, शरीर का उच्च तापमान, दौरे और मतिभ्रम

सहायक देखभाल*

शरीर के बहुत अधिक तापमान या दौरों के लिए, संभवतः फ़ाइसोस्टिगमिन

लिकोराइस (कच्चा पौधा, कॉमन कैंडी नहीं जो अब लिकोराइस के पौधे के एक्सट्रेक्ट से फ्लैवर्ड नहीं होती है)

रक्त में बहुत कम पोटेशियम, उच्च ब्लड प्रेशर और द्रव प्रतिधारण के कारण सूजन (एडिमा)

सहायक देखभाल*

लिली ऑफ दे वैली, फॉक्सग्लोव और ओलिएंडर—इनमें से सभी में हृदय की दवा डाइजोक्सिन के जैसा ही पदार्थ होता है

रक्त में बहुत अधिक पोटेशियम और असामान्य हृदय ताल (एरिदमियास)

सहायक देखभाल* और डिजिटलिस के खिलाफ एंटीबॉडीज़

मिस्टलेटो

आंत्रशोथ

सहायक देखभाल*

मोंकशूड

कम हृदय गति, असामान्य हृदय ताल, सुन्नता और झुनझुनी और कमजोरी

सहायक देखभाल*

कभी-कभी सोडियम बाइकार्बोनेट इंट्रावीनस रूप से दिया जाता है

नेटल

त्वचा में चुभन और जलन

सहायक देखभाल*

नाइटशेड, कॉमन या वुडी

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस, मतिभ्रम और डेलिरियम

सहायक देखभाल*

नाइटशेड, डेडली

एंटीकॉलिनर्जिक‡ लक्षण, शरीर का उच्च तापमान, दौरे और मतिभ्रम

सहायक देखभाल*

शरीर के बहुत अधिक तापमान या दौरों के लिए, संभवतः फ़ाइसोस्टिगमिन

पेनिरॉयल

लिवर को नुकसान (गंभीर होने पर, पीलिया, भ्रम और रक्तस्राव की प्रवृत्ति होती है)

Acetylcysteine

फ़िलोडेन्ड्रॉन और संबंधित पौधे

पत्तियों में कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल के कारण मुंह में क्षति

सहायक देखभाल* और ठंडे तरल पदार्थों से मुंह को धोना, जिससे जगह को राहत दी जा सके और जलन को दूर किया जा सके

पॉइनसेटिया

अगर यह मुंह, नाक मार्ग, योनि या मूत्रमार्ग की श्लेष्म झिल्ली को छूती है तो हल्की जलन

अनावश्यक

पॉइज़न आइवी

त्वचा की गंभीर खुजली और श्लेष्मा झिल्ली की जलन

कूल कंप्रेस, एंटीहिस्टामाइन और कभी-कभी कॉर्टिकोस्टेरॉइड

पोकवीड

आंत्रशोथ

अगर यह मुंह, नाक मार्ग, योनि, या मूत्रमार्ग की श्लेष्मा झिल्ली को छूती है तो जलन

सहायक देखभाल*

पोथॉस

पत्तियों में कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल के कारण मुंह में क्षति

सहायक देखभाल* और क्रिस्टल को घोलने में मदद के लिए दूध या आइसक्रीम का उपयोग

येव

आंत्रशोथ

कभी-कभी, दौरे, असामान्य हृदय ताल और कोमा

सहायक देखभाल*

* इससे जुड़ी सहायक देखभाल में शिरा द्वारा दिए गए तरल पदार्थ (इंट्रावीनस के ज़रिए), शरीर की कार्यप्रणाली को बनाए रखने के उपचार (जैसे बुखार कम करने की दवाएँ), ब्लड प्रेशर कम होने पर उसे बढ़ाने की दवाएँ और वेंटिलेटर शामिल हो सकते हैं।

† कोलिनर्जिक लक्षणों में हृदय गति धीमी हो जाना, हृदय के संकुचन में कमज़ोरी, ब्लड प्रेशर का खतरनाक रूप से कम हो जाना, सांस लेने में कठिनाई (वायुमार्ग संकुचित होने की वजह से), फ़्लशिंग, पेट में ऐंठन, दस्त, पेशाब और लार में बढ़ोतरी, आँखों में पानी आना, काफ़ी पसीना निकलना और मांसपेशियों में ऐंठन शामिल होते हैं।

‡ एंटीकॉलिनर्जिक लक्षणों में भ्रम, नज़र का धुंधला हो जाना, कब्ज, मुँह सूखना, चक्कर आना, पेशाब करने और करते रहने में कठिनाई होना, और मूत्राशय नियंत्रण में कमी शामिल होते हैं।

G6PD = ग्लूकोज-6-फॉस्फेट डिहाइड्रोजनेस।