फ़ोटोथेरेपी या "बिली लाइट्स"

फ़ोटोथेरेपी या "बिली लाइट्स"

बिली लाइट्स एक प्रकार की लाइट थेरेपी (फ़ोटोथेरेपी) है जिसका प्रयोग नवजात शिशुओं में पीलिया के उपचार के लिए किया जाता है। पीलिया त्वचा के रंग और आँख के सफेद हिस्से का पीला पड़ना होता है, जो बिलीरुबिन कहे जाने वाले तत्व के बड़े स्तर के कारण होता है। त्वचा पर डाली जाने वाली नीली लाइट से बिलीरुबिन को ब्रेक करने में मदद मिलती है, और अधिकांश डॉक्टर वाणिज्यिक फोटोथेरेपी यूनिट्स का प्रयोग करते हैं।

विलियम जे. कोचरान, MD के सौजन्य से छवि प्राप्त हुई है।