हर्पीज़ वायरस संक्रमण का विवरण

इनके द्वाराKenneth M. Kaye, MD, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

कुछ सामान्य वायरल संक्रमण, हर्पीज़ वायरस कहलाने वाले वायरस के समूह की वजह से होते हैं। लोगों को आठ अलग-अलग प्रकार के हर्पीज़ वायरस संक्रमित करते हैं:

क्या आप जानते हैं...

  • सभी हर्पीज़ वायरस आजीवन संक्रमण का कारण बनते हैं क्योंकि वायरस कुछ कोशिकाओं में निष्क्रिय रहता है जिन्हें यह संक्रमित करता है।

सभी हर्पीज़ वायरस आजीवन संक्रमण का कारण बनते हैं क्योंकि वायरस निष्क्रिय (या अव्यक्त) अवस्था में अपनी होस्ट कोशिका के भीतर रहता है। कभी-कभी वायरस फिर से सक्रिय हो जाता है और बीमारी की बाकी घटनाएँ पैदा करता है। फिर से संक्रमित होने के लक्षण प्रारंभिक संक्रमण के लक्षणों से अलग हो सकते हैं। प्रारंभिक संक्रमण के बाद फिर से संक्रमण तेजी से या कई साल बाद हो सकता है। (वायरल संक्रमण का विवरण भी देखें।)

हर्पीज़ वायरस संक्रमण के उपचार

कुछ एंटीवायरल दवाइयों को एक या कई हर्पीज़ वायरस संक्रमणों के इलाज के लिए बनाया गया है।