मृत्यु और मरणावस्था का परिचय

इनके द्वाराElizabeth L. Cobbs, MD, George Washington University;
Karen Blackstone, MD, George Washington University;Joanne Lynn, MD, MA, MS, The George Washington University Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२१ | संशोधित सित॰ २०२२

मृत्यु जीवन का एक न टलने वाला हिस्सा है, और मृत्यु एवं मरणावस्था सहित, बीमारी के संभावित परिणामों के बारे में बात करना स्वास्थ्य देखभाल का एक महत्वपूर्ण भाग है। इस तरह की चर्चाओं के संबंध में डॉक्टर और रोगी द्वारा उपयोग की जाने वाली भाषा और उनके सुविधा स्तर भी अलग-अलग होते हैं।

लोग जानकारी की मात्रा और निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदारी के संबंध में जो सुविधा स्तर चाहते हैं, उनमें भी अंतर होता है। गंभीर रूप से बीमार लोगों और उनके प्रियजनों को आमतौर पर उनकी बीमारी की संभावित भावी प्रक्रिया को और साथ ही उनकी विशेष अक्षमताओं और पारिवारिक स्थिति के साथ जीवनयापन करने के विकल्पों को समझने का प्रयास करना चाहिए।

लोगों को, वे जो भी उपचार और पारिवारिक सहायता चाहते हैं, उसकी प्राथमिकता तय कर लेनी चाहिए। इस तरह के चुनावों को अग्रिम निर्देश के रूप में जाना जाता है। जो लोग अपने जीवन के अंतिम दिनों में देखभाल प्राप्त करने से संबंधित अपने चुनावों के बारे में अपने परिवारों और स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं से बात नहीं करते हैं, वे ऐसे उपचार (जैसे कीमोथेरेपी या सर्जरी) प्राप्त कर सकते हैं या अंत में उन्हें उन स्थितियों (जैसे अस्पताल या नर्सिंग होम) में जीवन बिताना पड़ सकता है जो वे नहीं चाहते थे।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Compassion and Choices: यह जीवन-के-अंत में देखभाल समर्थन के बारे में जीवन-के-अंत तक देखभाल संबंधी योजना उपकरण और जानकारी प्रदान करता है

  2. The Conversation Project: जीवन के अंतिम दिनों के दौरान देखभाल प्राप्त करने संबंधी इच्छाओं के बारे में बातचीत के लिए तैयार करने हेतु और बातचीत करने हेतु उपकरण प्रदान करता है