कान की रुकावट

इनके द्वाराBradley W. Kesser, MD, University of Virginia School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२४

कान की नलिका ईयरवैक्स (सेरुमेन), स्कार के ऊतक, ट्यूमर, बाहरी चीज़ या कीट द्वारा बंद हो सकती है।

बाहरी वस्तुएं एक आम कारण है, खासकर बच्चों में, जो अक्सर वस्तुएं, विशेष रूप से मोती, इरेज़र और बीन्स, कान की कैनाल में डाल देते हैं।

कान बंद होने के लक्षण

कान बंद होने से निम्‍न हो सकते हैं

  • खुजली

  • दर्द

  • कान का भरा हुआ महसूस होना

  • अस्थायी रूप से सुनना बंद हो सकता है

अत्यधिक ईयरवैक्स के लक्षणों में खुजली होने से लेकर कान भरे होने से लेकर सुनना बंद होने तक हो सकते हैं। हालांकि, ईयरवैक्स की बड़ी मात्रा से भी अक्सर कोई लक्षण नहीं होता है।

बाहरी चीज़ों पर तब तक ध्यान नहीं दिया जा सकता जब तक कि वे दर्द, खुजली, संक्रमण या दुर्गंधयुक्त, मवाद से भरे स्राव का कारण न बनें।

कान बंद होने का निदान

  • डॉक्टर की जांच

डॉक्टर आमतौर पर लक्षणों और शारीरिक जांच के परिणामों के आधार पर ब्लॉकेज की पहचान कर सकते हैं।

कान की रुकावट का उपचार

  • कान की रुकावट दूर करने के तरीके

डॉक्टर आमतौर पर लक्षणों और शारीरिक जांच के आधार पर ब्लॉकेज की पहचान कर सकते हैं।

ईयरवैक्स, बाहरी चीज़ या कीड़े को निकालने का प्रयास करने से पहले और बाद में, डॉक्टर सुनने का परीक्षण कर सकते हैं, खासकर अगर व्यक्ति भी सुनने में कमी की शिकायत करता है। यदि रुकावट को हटाने के बाद व्यक्ति को सुनना शुरू नहीं होता है, तो हो सकता है कि रुकावट (या इसे हटाने के पूर्व प्रयास) ने मध्य या आंतरिक कान को नुकसान पहुंचाया हो। अगर रुकावट को हटाने के बाद व्यक्ति को सुनना कम हो जाता है, तो हटाने की प्रक्रिया से नुकसान हो सकता है। ईयरवैक्स या बाहरी चीज़ों को उचित प्रकाश व्यवस्था और उपकरणों के साथ सावधानीपूर्वक और सुरक्षित तरीके से निकालने पर कान की कैनाल या कान के पर्दे में स्थायी चोट, दर्द और सुनने की हानि होना बहुत कम होता है।

ईयरवैक्स को निकालना

ईयरवैक्स को निकालने के लिए, डॉक्टर निम्‍न का उपयोग कर सकते हैं

  • ईयरवैक्स क्युरेट—एक उपकरण जिसके अंत में एक लूप होता है

  • सक्शन डिवाइस

मोम (इरीगेशन) को बाहर निकालने के लिए पानी के उपयोग की तुलना में ये तरीके तेज़ और सुरक्षित हो सकते हैं। इरीगेशन कभी-कभी की जाती है और कान के मोम को नरम करने के लिए इसमें एक एजेंट शामिल किया जा सकता है। उस व्यक्ति में इरिगेशन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया जाता, जिसके कान के पर्दे में पहले से छेद रहा हो (कान के पर्दे में छेद) क्योंकि पानी कान के बीच के हिस्से (कान के पर्दे के दूसरी तरफ हवा युक्त स्थान) में जा सकता है और इससे मध्य कान का संक्रमण हो सकता है। इसी तरह, अगर कान से कोई डिस्चार्ज हो रहा है तो इरिगेशन का उपयोग नहीं किया जाता है, क्योंकि डिस्चार्ज कान के पर्दे में छेद होने से हो सकता है। कान के संक्रमण, डायबिटीज मैलिटस, किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करने वाले विकारों, सिर और गर्दन के लिए पूर्व रेडिएशन थेरेपी, कान नलिका की कुछ असामान्यताओं और रक्त पतला करने वाली दवाएँ लेने वाले लोगों में इरिगेशन का उपयोग नहीं किया जाता है। एक छोटे सक्शन डिवाइस और एक माइक्रोस्कोप के साथ कान से डिस्चार्ज को सबसे सुरक्षित रूप से निकाला जाता है।

डॉक्टर द्वारा ईयरवैक्स को निकालने का प्रयास करने से पहले कुछ सॉल्‍वेंट्स (जैसे तरल डॉक्यूसेट सोडियम, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, ग्लिसरीन या मिनरल ऑइल) इसे नरम करने में मदद करते हैं। हालांकि, इन विलायक का उपयोग लंबे समय तक नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इनसे कान की कैनाल में त्वचा की जलन या एलर्जिक प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं। लोगों को घर पर रूई के फाहे, बॉबी पिन, पेंसिल, ईयर कैंडल या किसी अन्य चीज़ से ईयरवैक्‍स निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिए। इस तरह के प्रयास आमतौर पर ईयरवैक्स को नलिका में गहराई तक जमा देते हैं और ईयरड्रम को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कान का मैल हटाने के लिए कान में जलती हुई मोमबत्ती का मोम डालना न तो प्रभावी है और न ही सुरक्षित। इस अभ्यास को पुरज़ोर विरोध किया जाता है।

कुछ लोगों को डॉक्टर द्वारा नियमित सफाई की आवश्यकता होती है क्योंकि उनकी कान की कैनाल संकरी होती है, उनका ईयरवैक्स चिपचिपा या मोटा होता है या कान की कैनाल में क्रोनिक त्वचा की स्थिति होती है।

क्या आप जानते हैं...

  • लोगों को घर पर रूई के फाहों, बॉबी पिन, पेंसिल, ईयर कैंडल या किसी अन्य चीज़ से ईयरवैक्‍स निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिए। इस तरह के प्रयास आमतौर पर ईयरवैक्स को नलिका में गहराई तक जमा देते हैं और ईयरड्रम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बाहरी चीज़ को निकालना

कान की नलिका में बाहरी चीज़ों को स्वास्थ्य देखभाल व्यवसायी और कुछ मामलों में, ओटोलैरिंगोलॉजिस्ट (कान, नाक और गले के डॉक्टर) द्वारा निकाल दिया जाना चाहिए। डॉक्टर माइक्रोस्कोप और विशेष उपकरणों का उपयोग करके बाहरी चीज़ों को सावधानीपूर्वक निकाल देते हैं। कुछ चीज़ों के लिए, डॉक्टर एक छोटे, ब्लंट हुक या छोटे वैक्यूम उपकरण का उपयोग करते हैं। किनारे वाली वस्तुओं (जैसे कि कागज़) को छोटे फ़ोरसेप से निकाला जा सकता है। कान के पर्दे में चोट लगने के जोखिम के कारण कैनाल में गहरी घुसी चीज़ों को निकालना अधिक कठिन होता है।

कई बच्चों के लिए, बाहरी चीज़ को निकालना आमतौर पर तब सबसे सुरक्षित होता है जब इसे ऑपरेटिंग कमरे में किया जाता है। ऑपरेटिंग रूम में, बच्चों को बेहोश किया जा सकता है या दर्द कम करने के लिए एनेस्थीसिया दिया जा सकता है, जिससे उन्हें स्थिर रहने में मदद मिलती है, जिससे कान में अतिरिक्त चोट नहीं लगती।

कीड़े, विशेष रूप से तिलचट्टे, कान की कैनाल को अवरुद्ध कर सकते हैं। कीट को मारने के लिए, डॉक्टर कान की नलिका को गाढ़े लाइडोकेन (सुन्न करने वाला एजेंट जिससे तत्काल दर्द से राहत मिलती है) या अल्कोहल (यदि कान का पर्दा बरकरार है) से भरते हैं। कई मिनटों के बाद, कीट मर जाता है, जिससे डॉक्टर उसे निकाल सकते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID