कान की रुकावट

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

कान की रुकावट क्या है?

कान की रुकावट आपके ईयर कैनाल में फंसी कोई चीज होती है। ईयर कैनाल वह ट्यूब होती है जो आपके कान के बाहर आपके ईयरड्रम से जुड़ती है।

  • कान की रुकावट असुविधाजनक, दर्दनाक हो सकती है, और सुनना मुश्किल हो सकता है

  • डॉक्टरों को आपके कान में रुकावट पैदा करने वाली चीज को हटाने की जरूरत होती है

अपने स्वयं के कान या किसी और के कान से चीजों को हटाने की कोशिश न करें—आप चीज को आगे खिसका सकते हैं या ईयरड्रम को नुकसान पहुंचा सकते हैं। डॉक्टर से मिलें।

बाहरी कान

कान की रुकावट का क्या कारण है?

एक कान की रुकावट किसी चीज के कारण हो सकती है जो स्वाभाविक रूप से ईयर कैनाल में बनती है, जैसे:

  • कान का मैल

  • चोट के बाद, स्कार का ऊतक

एक कान की रुकावट भी किसी चीज द्वारा हो सकती है जो ईयर कैनाल में नहीं होती है, जैसे:

  • एक छोटी चीज (उदाहरण के लिए, एक मनका, सेम, या भोजन का टुकड़ा) जो बच्चे अपने कान में डाल सकते हैं

  • एक कीट

कान की रुकावट के लक्षण क्या हैं?

कान की रुकावटें लक्षणों का कारण बनती हैं जैसे:

  • खुजली

  • दर्द

  • अपने कान को भरा हुआ महसूस करना

  • सुनने की क्षमता खोना

आपके कान में असंबद्ध चीजों के कुछ दिनों तक रहने के बाद वहाँ संक्रमण का कारण बन सकती हैं। संक्रमण से दर्द होता है तथा गाढ़े, बदबूदार फ़्लूड के आपके कान से निकलने का कारण बनता है।

डॉक्टर कान की रुकावट का उपचार कैसे करते हैं?

यदि आपकी श्रवण क्षमता की क्षति होती है, तो डॉक्टर आपकी श्रवण क्षमता में सुधार को देखने के लिए रुकावट से पहले तथा रुकावट दूर करने के बाद आपकी श्रवण क्षमता का परीक्षण कर सकते हैं।

ईयरवैक्स निकालना

डॉक्टर:

  • आपके ईयरवैक्स को नरम करने के लिए आपके कान में हाइड्रोजन पेरोक्साइड, ग्लिसरीन या खनिज तेल डालते हैं

  • एक विशेष ईयरवैक्स टूल, एक सक्शन टूल, या इरीगेशन (ईयरवैक्स को बाहर निकालने के लिए आपके कान को पानी से भरना) का उपयोग करके ईयरवैक्स को बाहर निकालते हैं

यदि आपका एक संकीर्ण ईयर कैनाल, चिपचिपा या गाढ़ा ईयरवैक्स है, या आपके ईयर कैनाल में दीर्घकालिक त्वचा की समस्या है, तो और अधिक कान की रुकावट को रोकने के लिए आपको नियमित रूप से ईयरवैक्स सफाई के लिए डॉक्टर के पास जाने की जरूरत हो सकती है।

रुई के फाहे, बॉबी पिन, पेंसिल, या ईयर कैंडल से घर पर ईयरवैक्स को हटाने की कोशिश न करें—यह आपके ईयर कैनाल में ईयरवैक्स को और गहराई में खिसका देगा तथा आपके ईयरड्रम को घायल कर सकता है या संक्रमण का कारण बन सकता है।

कान से चीजों को बाहर निकालना

डॉक्टर के द्वारा कान से चीजों को निकालना सबसे अच्छा होता है। कुछ चीजों को निकालना मुश्किल है और उन्हें कान, नाक और गले के डॉक्टर द्वारा बाहर निकाला जाना चाहिए (ENT)।

  • डॉक्टर माइक्रोस्कोप और विशेष टूल्स, जैसे कि एक छोटा हुक या फोरसेप्स का उपयोग करके चीजों को निकालते हैं

  • यदि आपके कान में एक कीट है, तो डॉक्टर कीट को मारने के लिए आपके ईयर कैनाल में खनिज तेल या लाइडोकेन डालेंगे, फिर इसे निकाल देंगे

  • डॉक्टर बच्चों को उनींदा करने के लिए दवा दे सकते हैं, जिससे डॉक्टर द्वारा चीज को बाहर निकालते समय वे स्थिर रहेंगे—इससे कान को नुकसान पहुंचने की संभावना कम होती है

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID