नाक और साइनस विकारों का परिचय

इनके द्वाराMarvin P. Fried, MD, Montefiore Medical Center, The University Hospital of Albert Einstein College of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२३

    नाक के ऊपरी हिस्से में अधिकांशतः हड्डी होती है। नाक के निचले हिस्से को कार्टिलेज से सहारा मिलता है। नाक के अंदर एक खोखली कैविटी (नेज़ल कैविटी) होती है, जो कार्टिलेज की एक पतली परत और नेज़ल सेप्टम नामक हड्डी द्वारा दो मार्गों में विभाजित होती है। चेहरे की हड्डियों में पैरानेज़ल साइनस होते हैं, जो खोखली कैविटी होती हैं जो नेज़ल कैविटी में खुलती हैं (नाक और साइनस देखें)।

    अपनी महत्वपूर्ण स्थिति के कारण, नाक को खासतौर पर चोट लगने का जोखिम होता है, जिसमें फ्रैक्चर भी शामिल है। जीवाणु नेज़ल संक्रमण, नकसीर फूटना, नाक में डाली गई वस्तुएं, और पोलिप्स भी नाक को प्रभावित कर सकते हैं। नाक की श्लेष्मा झिल्ली में सूजन (राइनाइटिस) हो सकती है। यह सूजन साइनस (राइनोसाइनुसाइटिस) के अस्तर में फैल सकती है।

    नाक और गले के भीतर का दृश्य

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID