हैमोरेजिक आघात का विवरण

इनके द्वाराAndrei V. Alexandrov, MD, The University of Tennessee Health Science Center;
Balaji Krishnaiah, MD, The University of Tennessee Health Science Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३

    हैमोरेजिक आघातों में दिमाग में ब्लीडिंग (इंट्रासेरेब्रल हैमरेज) और दिमाग को ढकने वाले ऊतक की अंदर और बाहर की परत में ब्लीडिंग (सबएरेक्नॉइड हैमरेज)।

    (आघात का विवरण भी देखें।)

    ज़्यादातर आघात दिमाग के हिस्से में ब्लड फ़्लो के ब्लॉक होने की वजह से होते हैं, जिससे दिमाग का ऊतक खत्म हो जाता है (इस्केमिया)। इस तरह के आघातों को इस्केमिक आघात कहते हैं। सिर्फ़ 20% आघात हैमरेज की वजह से होते हैं।

    हैमोरेजिक आघात मुख्य तौर से दो प्रकार के होते हैं:

    अन्य विकार जिनमें खोपड़ी के अंदर ब्लीडिंग होती है, इनमें एपिड्यूरल हेमाटोमा और सबड्यूरल हेमाटोमा शामिल हैं, जो कि आमतौर पर सिर में चोट लगने की वजह से होते हैं। ये विकार ऐसे लक्षण पैदा करते हैं जो कभी-कभी स्ट्रोक के समान होते हैं।

    फटना और टूटना: हैमोरेजिक आघात के कारण

    जब दिमाग की ब्लड वेसल कमजोर, असामान्य या असामान्य प्रेशर में होती हैं, तो हैमोरेजिक आघात होता है। हैमोरेजिक आघातों में, दिमाग में ब्लीडिंग हो सकती है, जैसे इंट्रासेरेब्रल हैमरेज में होती है। दिमाग को ढकने वाले ऊतक के अंदर और बाहर की परत के बीच (सबएरेक्नॉइड स्पेस में) ब्लीडिंग हो सकती है, जैसे सबएरेक्नॉइड हैमरेज में होती है।