मांसपेशी, बर्सा और टेंडन के विकारों का परिचय

इनके द्वाराDeepan S. Dalal, MD, MPH, Brown University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

    शरीर सामान्य रूप से कार्य करें, इसके लिए ज़रूरी है कि मांसपेशियाँ, बर्सा, टेंडन और हड्डियां स्वस्थ हों और उनकी कार्यप्रणाली सही हो। ऐसी मांसपेशियाँ, जो संकुचित होने पर गतिविधि पैदा करती है, हड्डियों से टेंडन के ज़रिए जुड़ी होती हैं। बर्सा, ऐसे सपाट थैले होते हैं, जिनमें जोड़ों का (साइनोविअल) द्रव भरा होता है। वे ऐसी जगहों से घर्षण को कम करते हैं, जहां त्वचा, मांसपेशियों, टेंडन और लिगामेंट की हड्डियों से रगड़ होती है। (मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम का जीवविज्ञान भी देखें।)

    अक्सर, मांसपेशियाँ, बर्सा और टेंडन खेलकूद की गतिविधियो के दौरान चोटग्रस्त हो जाती हैं। चोट, थकान, संक्रमण और कभी-कभी बीमारी से इन संरचनाओं को थोड़े समय के लिए या हमेशा के लिए नुकसान हो सकता है। क्षति की वजह से दर्द, हो सकता है, गतिविधि पर नियंत्रण सीमित हो सकता है और गतिविधि की सामान्य रेंज कम हो सकती है।

    मांसपेशियों, बर्सा और टेंडन के विकारों में ये शामिल हैं

    हालांकि यहाँ वर्णित फ़ाइब्रोमाइएल्जिया को सेंट्रल पेन सिंड्रोम माना जाता है, न कि मांसपेशी, बर्सा या टेंडन का एक विकार।

    quizzes_lightbulb_red
    Test your KnowledgeTake a Quiz!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID