प्रसवोत्तर आपके बच्चे होने के बाद की समय अवधि को संदर्भित करता है। यह आमतौर पर प्रसव के बाद पहले 6 सप्ताह माना जाता है।
रक्त का थक्का (जिसे थ्रोम्बस कहा जाता है) कभी-कभी रक्त वाहिका के अंदर बनता है। एक बड़ी नस के अंदर एक थक्काडीप वैन थ्रॉम्बोसिस (DVT) कहा जाता है। आमतौर पर नस आपके पैर या आपके पेल्विक क्षेत्र में गहरी होती है।
जन्म देने के 6 या 8 सप्ताह बाद तक आपकी नसों में रक्त का थक्का बनने का जोखिम आपको ज़्यादा रहता है
रक्त के थक्कों में कोई लक्षण नहीं हो सकते हैं या आपके पैर में दर्द हो सकता है और सूजन हो सकती है
खून के थक्के टूटकर आपके फेफड़ों में पहुँच सकते हैं (पल्मोनरी एम्बॉलिज्म), जिससे सांस लेने में समस्याएं पैदा होती हैं, और मृत्यु हो सकती है
डॉक्टर यह देखने के लिए अल्ट्रासाउंड करते हैं कि क्या आपको DVT है
डॉक्टर आपके रक्त को पतला करने के लिए दवा के साथ DVT का इलाज करते हैं
प्रसवोत्तर रक्त के थक्के के लक्षण क्या हैं?
आपके कोई लक्षण नहीं हो सकते हैं या निम्नलिखित हो सकते हैं:
आपके पैर में दर्द, संवेदनशीलता, उष्णता और सूजन
कभी-कभी बुखार
पल्मोनरी एम्बोलिज़्म (फुफ्फुसीय अन्त: शल्यता) से सीने में दर्द हो सकता है या आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे प्रसवोत्तर रक्त का थक्का है या नहीं?
डॉक्टर निम्नलिखित का उपयोग करके रक्त के थक्कों का पता लगा सकते हैं:
पल्मोनरी एम्बोलिज़्म का पता लगाने के लिए वे निम्नलिखित कर सकते हैं:
डॉक्टर प्रसवोत्तर रक्त के थक्के का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर निम्नलिखित का उपयोग करके गहरे शिरापरक रक्त के थक्के का इलाज करते हैं:
अधिक थक्का जमने से रोकने के लिए आपके रक्त को पतला करने की दवा