जमाखोरी संबंधी विकार क्या है?
जमाखोरी संबंधी विकार एक मानसिक विकार है जिसमें लोग सामानों से छुटकारा नहीं पा पाते हैं, यहाँ तक कि बेकार या व्यर्थ सामान से भी। जमाखोरी संबंधी विकार वाले लोग अपनी किसी भी वस्तु से अलग होने के बारे नहीं सोच पाते हैं। चीज़ें जमा होती जाती हैं और उनके रहने की जगह को इतना अस्त-व्यस्त कर देती हैं कि वह चीज़ों से भर जाती है और अनुपयोगी हो जाती है।
जमाखोरी संबंधी विकार वाले लोग अव्यवस्थित तरीके से चीज़ों को इकट्ठा और संग्रहीत करते हैं, व्यवस्थित तरीके से नहीं
यदि आपको वस्तुओं को छोड़ने के लिए मज़बूर किया जाता है तो, या वस्तुओं को छोड़ने के बारे में सोचने भर से भी, आप परेशान हो सकते हैं
जमाखोरी अक्सर युवावस्था में शुरू होती है लेकिन उम्र के साथ बदतर हो सकती है
मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर थैरेपी या दवाओं से जमाखोरी संबंधी विकार का उपचार करते हैं
जमाखोरी संबंधी विकार के लक्षण क्या हैं?
जमाखोरी संबंधी विकार से ग्रस्त व्यक्ति चीज़ों को बचाकर रखना चाहता है, भले ही चीज़ोंं का कोई मूल्य न हो और उनके लिए पर्याप्त जगह न हो।
जमाखोरी संबंधी विकार के लक्षणों में शामिल हैं:
रहने के स्थान जो इतने भरे हुए हों कि वस्तुओं के भंडारण के अलावा उनका उपयोग नहीं किया जा सकता है।
रहने की जगहें ऐसी हो जाती हैं जहाँ अत्यधिक अव्यवस्था के कारण आग का खतरा पैदा हो जाता है या जीव-जंतु आकर रहने लगते हैं
चीज़ों को फेंकने से इंकार, इस गलत धारणा के कारण कि चीज़ें अनूठी हैं, विशेष हैं, या भविष्य में उनकी आवश्यकता होगी
चीज़ों को फेंकने के विचार से परेशान होना
पशु जमाखोरी एक प्रकार की जमाखोरी है जिसमें आप दर्जनों या सैकड़ों पालतू जानवरों को इकट्ठा करते हैं, जिन्हें आप ठीक से नहीं खिला सकते हैं या उनकी देखभाल नहीं कर सकते हैं।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे जमाखोरी संबंधी विकार है या नहीं?
बहुत से लोगों के रहने की जगह में थोड़े समय के लिए अव्यवस्था होती है, उदाहरण के लिए, नए घर में जाते समय। डॉक्टरों की नज़र में आपमें जमाखोरी संबंधी विकार तब होता है यदि आप:
चीज़ों से (यहाँ तक कि बेकार या व्यर्थ चीज़ों से भी) छुटकारा पाने में अक्सर या हमेशा परेशान होते हैं
चीज़ों से छुटकारा पाने के विचार से ही बहुत परेशान हो जाते हैं
अपने रहने की जगह का उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि वहाँ सब अव्यवस्थित है
आपकी जमाखोरी के कारण दैनिक जीवन में समस्याएँ आ रही हैं
डॉक्टर जमाखोरी संबंधी विकार का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर इनके संयोजन से जमाखोरी संबंधी विकार का उपचार करते हैं:
संज्ञानात्मक-व्यवहार थैरेपी—यह लोगों को दोहराए जाने वाले कार्यों को रोकने और उनकी आदतों को बदलने में मदद करती है
अवसादरोधी दवाएँ