जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली क्या हैं?

जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली बहुत अधिक वृद्धि वाले हार्मोन होने के कारण होने वाली असामान्य वृद्धि के पैटर्न हैं।

बच्चों में, बहुत अधिक वृद्धि हार्मोन जाइजेंटिज़्म का कारण बनता है, जिसका अर्थ भारी भरकम या भीमकाय होना है।

वयस्कों में, बहुत अधिक वृद्धि हार्मोन एक्रोमेगेली का कारण बनता है।

  • जाइजेंटिज़्म में, बच्चे बहुत लंबे हो जाते हैं

  • एक्रोमेगेली में, वयस्कों की ऊँचाई नहीं बढ़ती (क्योंकि उनकी हड्डियों में मौजूद ग्रोथ प्लेट बंद हो जाती हैं), बल्कि उनकी हड्डियाँ और खोपड़ी का आकार बिगड़ जाता है

  • अन्य लक्षणों में कमजोरी, नज़र की समस्याएं और हृदय की समस्याएं शामिल हैं जो हार्ट फेल्‍यर का कारण बन सकती हैं

  • वृद्धि हार्मोन के स्तर को कम करने के लिए डॉक्टर सर्जरी और दवाओं से जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली का इलाज करते हैं

किस कारण से जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली होता है?

जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली लगभग हमेशा इस कारण से होते हैं:

  • आपकी पिट्यूटरी ग्रंथि पर कैंसर-रहित (मामूली) ट्यूमर, जो अतिरिक्त वृद्धि हार्मोन बनाता है

पिट्यूटरी ग्रंथि आपके मस्तिष्क के निचले भाग में एक मटर के आकार का ऊतक है। ग्रंथियां वे अंग हैं, जो आपके रक्त में हार्मोन बनाती और स्त्रावित करती हैं। हार्मोन ऐसे रसायन होते हैं, जो दूसरी कोशिकाओं या ऊतकों को काम करने के लिए स्टिम्युलेट करते हैं। आपकी पिट्यूटरी ग्रंथि वृद्धि वाले हार्मोन सहित कई अलग-अलग तरह के हार्मोन बनाती है।

आपके रक्त में अतिरिक्त वृद्धि वाले हार्मोन के कारण आपकी हड्डियां, मांसपेशियां और अंग बड़े होने लगते हैं।

पिट्यूटरी ग्रंथि का पता लगाना

जाइजेंटिज़्म के लक्षण कौन से हैं?

जाइजेंटिज़्म बच्चों की एक बीमारी है। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • लंबी हड्डियों के अत्यधिक विकास से हाथ और पैर बहुत लंबे होते हैं

  • कद का बहुत लंबा बढ़ना

  • सामान्य से बाद में यौवन का शुरू होना

  • कभी-कभी जननांगों के विकास में समस्याएँ

एक्रोमेगेली के लक्षण कौन से हैं?

एक्रोमेगेली एक ऐसी बीमारी है, जो आमतौर पर 30 से 50 साल की उम्र के बीच शुरू होती है। बच्चों की हड्डियों के विपरीत, वयस्क की हड्डियां अधिक लंबी नहीं हो सकती। इसके बजाय, उनकी हड्डियाँ आकार बदलती हैं और ख़राब होती हैं। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • चेहरे की भद्दी, स्थूल मुखाकृति

  • सूजे हुए हाथ और पैर

  • बड़े आकार के अंगूठियां, दस्ताने, टोपी और जूते लेने की जरूरत होती है

  • एक भारी, बैरल के आकार का रिबकेज

  • जोड़ों का दर्द

  • कभी-कभी, हाथ-पैरों में कमजोरी

  • महिलाओं में, अनियमित पीरियड्स

  • पुरुषों में, इरेक्टाइल डिस्फ़ंक्शन

जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली के कारण क्या समस्याएं होती हैं?

अनुपचारित जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली के कारण ये हो सकता है:

अनुपचारित जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली वाले लोगों की जीवन प्रत्याशा कम होती है।

अगर किसी व्यक्ति को जाइजेंटिज़्म या एक्रोमेगेली है, तो डॉक्टर कैसे बता सकते हैं?

आमतौर पर यह देखना आसान होता है कि बच्चे कब बहुत अधिक बढ़ रहे हैं। लेकिन वयस्कों में, एक्रोमेगेली में असामान्य हड्डी वृद्धि पर ध्यान देने में काफी समय लग सकता है क्योंकि यह धीरे-धीरे होता है।

यदि डॉक्टरों को जाइजेंटिज़्म या एक्रोमेगेली का संदेह हो, तो वे:

  • कभी-कभी, समय के साथ ली गई अपनी तस्वीरों को देखते हैं—ये एक्रोमेगेली में सामान्य शारीरिक बदलाव दिखा सकते हैं

  • वृद्धि वाले हार्मोन स्तरों को मापने के लिए रक्त की जांच करते हैं

  • मोटी हड्डियों या सूजे हुए ऊतकों को देखने के लिए आपके हाथों का एक्स-रे करते हैं

  • आपके पिट्यूटरी ग्लैंड में ट्यूमर तलाशने के लिए दिमाग का CT स्कैन (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) करते हैं

जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली का इलाज डॉक्टर कैसे करते हैं?

डॉक्टर जाइजेंटिज़्म और एक्रोमेगेली का इलाज निम्नलिखित के संयोजन से करते हैं:

  • पिट्यूटरी ग्रंथि के ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी

  • विकिरण चिकित्सा

  • वह दवा, जो आपको वृद्धि वाले हार्मोन बनाने से रोकती हैं

पिट्यूटरी ग्रंथि के ट्यूमर के इलाज के लिए सर्जरी या रेडियेशन के बाद, आपको पिट्यूटरी द्वारा बनाए जाने वाले हार्मोन को रिप्लेस करने के लिए सप्लीमेंट लेने की ज़रूरत हो सकती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID