दृष्टि की अकस्मात हानि

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

दृष्टि की अकस्मात हानि क्या है?

जब आपकी कुछ या पूरी दृष्टि की तेजी से हानि हो जाती है तो उसे दृष्टि की अकस्मात हानि कहते हैं। यह हानि कुछ ही मिनटों या कुछ दिनों की अवधि के भीतर हो सकती है। दृष्टि की हानि धुंधला दिखने से अलग चीज है। धुंधली दृष्टि तब होती है जब आप पहले की तरह साफ-साफ नहीं देख पाते हैं।

  • दृष्टि की हानि एक या दोनों आँखों में हो सकती है।

  • दृष्टि की हानि पूरी आँख या आँख के केवल एक हिस्से को प्रभावित कर सकती है।

  • आपकी दृष्टि की अकस्मात हानि पर निर्भर करते हुए आपको आँख में दर्द भी हो सकता है।

दृष्टि की अकस्मात हानि एक इमरजेंसी है––तत्काल अस्पताल जाएं।

दृष्टि की अकस्मात हानि किस वजह से होती हैं?

सबसे आम कारण:

  • आपकी आँख में रक्त वाहिका का अवरुद्ध होना

  • आँख में चोट

  • आपकी आँख के अंदर रक्तस्राव––-मधुमेह वाले लोगों को इसका अधिक जोखिम होता है

कम सामान्य कारण:

  • स्ट्रोक या छोटा स्ट्रोक (जब आपके मस्तिष्क के किसी भाग को रक्त का प्रवाह बंद हो जाता है)

  • ग्लूकोमा (आपकी आँख में उच्च दबाव)

  • रेटिना का अलग होना (जब आपकी रेटिना, जो आपकी आँख के पिछवाड़े में स्थित पतली, प्रकाश-संवेदी पर्त है, नेत्र गोलक से दूर खिंच जाती है)

कुछ समस्याओं के कारण पूरा अंधापन होता है। ये ही समस्याएं दृष्टि की केवल आंशिक हानि पैदा करती हैं यदि वे आपकी आँख के केवल एक भाग को प्रभावित करती हैं।

मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

यदि आपको अकस्मात दृष्टि की हानि होती है तो तत्काल अस्पताल जाएं। अधिकांश समय, कारण गंभीर होता है।

भले ही आपकी दृष्टि शीघ्रता से अपने आप ही वापस आ जाती हो, दृष्टि की अकस्मात हानि एक संकेत हो सकता है कि आपको छोटा स्ट्रोक हुआ था।

डॉक्टर के पास जाकर मिलने से क्या होगा?

डॉक्टर आपके लक्षणों और स्वास्थ्य के इतिहास के बारे में पूछेंगे।

डॉक्टर:

  • एक आई चार्ट पर आपकी दृष्टि की जाँच करेंगे

  • जाँचेंगे कि आपकी आँखें प्रकाश के प्रति कैसे प्रतिक्रिया करती हैं

  • देखेंगे कि आपकी आँखें किसी चलती हुई वस्तु का कैसे अनुसरण करती हैं

  • आपकी आँख में कुछ तरल बूंदें डालेंगे (आपको कुछ पलों के लिए जलन महसूस हो सकती है)

  • एक विशेष इमेजिंग रोशनी का प्रयोग करके आपकी आँख में देखेंगे (यह रोशनी बहुत चमकदार होती है)

  • आपकी आँख के दबाव को मापेंगे (ऐसा करने के अनेक तरीके हैं, लेकिन किसी से भी तकलीफ नहीं होती है)

  • जाँचेंगे कि क्या आप रंगों को देख सकते हैं या नहीं

वे आपके शरीर के अन्य भागों की भी जाँच कर सकते हैं, जैसे कि आपकी त्वचा या तंत्रिका प्रणाली।

मुझे किन परीक्षणों की जरूरत पड़ेगी?

आपकी दृष्टि की हानि के संभावित कारणों पर निर्भर करते हुए, डॉक्टर आवश्यक परीक्षण कर सकते हैं।

  • अल्ट्रासाउंड (आपकी आँख के अंदर का, खास तौर से रेटिना का चित्र लेने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग करता है)

  • आपके सिर का MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग), आपकी आँख की तंत्रिका की जाँच करने और यह देखने के लिए कि क्या आपको आघात हुआ था, किया जाता है

  • रक्त की जाँच

डॉक्टर अकस्मात होने वाली दृष्टि की हानि का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपकी दृष्टि की हानि पैदा करने वाली समस्या का उपचार करेंगे।

कुछ मामलों में, उपचार से आपकी दृष्टि वापस नहीं आएगी, लेकिन शीघ्रता से उपचार करवाने से आपकी दूसरी आँख की दृष्टि सुरक्षित हो सकती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID