रेटिना आपकी आँख के पीछे स्थित कोशिकाओं की एक परत है जो प्रकाश-संवेदी होती है और मस्तिष्क को संकेत भेजती है ताकि आप देख सकें।
कई छोटी-छोटी रक्त वाहिकाएं रेटिना को आपूर्ति करती हैं। मधुमेह वाले लोगों में ये रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। रक्त वाहिकाओं से रक्त रिसने से रेटिना क्षतिग्रस्त हो सकती है। कभी-कभी क्षतिग्रस्त रक्त वाहिकाएं असामान्य रूप से वापस उगती हैं, जिससे समस्या और बिगड़ सकती है।
डायबिटिक रेटिनोपैथी क्या है?
डायबिटिक रेटिनोपैथी में मधुमेह के कारण आपकी रेटिना को क्षति होती है। मधुमेह वाले लोगों में रक्त शूगर अधिक होती है। उच्च रक्त शूगर रक्त वाहिकाओं को क्षति पहुँचाती है। गुर्दे और आँख की छोटी-छोटी रक्त वाहिकाओं के क्षतिग्रस्त होने का अधिक जोखिम होता है।
मधुमेह वाले हर व्यक्ति की रेटिना में कुछ परिवर्तन होते हैं
आपको डायबिटिक रेटिनोपैथी के होने पर भी आपको उसका पता नहीं चलता है
यदि डायबिटिक रेटिनोपैथी बिगड़ जाती है, तो आपकी दृष्टि के साथ समस्याएं हो सकती हैं
डॉक्टर गंभीर डायबिटिक रेटिनोपैथी का उपचार लेज़र उपचारों से और आँख में इंजेक्शन देकर करते हैं
डायबिटिक रेटिनोपैथी किस वजह से होती है?
मधुमेह से आँखों की रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। मधुमेह वाले लोगों को अक्सर उच्च रक्तचाप भी होता है। उच्च रक्तचाप से भी आपकी आँखों की रक्त वाहिकाओं में परिवर्तन हो सकते हैं जिनसे आपकी रेटिना को नुकसान गो सकता है।
उपचार के बिना, जितने लंबे समय तक आपको मधुमेह होता है, डायबिटिक रेटिनोपैथी और भी बिगड़ती रहती है। गर्भावस्था भी डायबिटिक रेटिनोपैथी को और बढ़ा सकती है।
डायबिटिक रेटिनोपैथी के लक्षण क्या हैं?
पहले आपको कोई लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन आम तौर से डायबिटिक रेटिनोपैथी के कारण निम्नलिखित होता है:
दृष्टि की मंद, धीरे-धीरे हानि
अंध बिन्दु
आपकी दृष्टि के बीच में धुँधलापन
बाद में, आपको निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:
फ्लोटर (काले धब्बे जो आपकी दृष्टि के क्षेत्र के पार चलते हुए लगते हैं)
चमकती हुई रोशनियाँ
अकस्मात, गंभीर, दर्द रहित दृष्टि की हानि
रेटिना के क्षतिग्रस्त होने वाले क्षेत्रों पर निर्भर करते हुए, कुछ लोगों को डायबिटिक रेटिनोपैथी के गंभीर होने के बावजूद दृष्टि की हानि नहीं होती है।
डॉक्टर कैसे पता लगाते हैं कि मुझे डायबिटिक रेटिनोपैथी है?
यह पता लगाने के लिए क्या आपको डायबिटिक रेटिनोपैथी है या नहीं, डॉक्टर:
रिसने वाली रक्त वाहिकाओं और नई उगने वाली असामान्य रक्त वाहिकाओं को देखने के लिए एक ऑफ्थैल्मोस्कोप (आँख के अंदर देखने के लिए रोशनी वाला एक उपकरण) का उपयोग करेंगे
आपकी शिरा में एक विशेष रंजक का इंजेक्शन देंगे जो आपकी आँख में रक्त वाहिकाओं को देखने में डॉक्टरों की मदद करता है (फ्लोरेसीन एंजियोग्राफी नामक प्रक्रिया)
आपकी रेटिना के चित्र लेंगे
डॉक्टर डायबिटिक रेटिनोपैथी का उपचार कैसे करते हैं?
आपकी रक्त शूगर और रक्तचाप के स्तरों को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण है। डॉक्टर आपको दवाई देंगे और आपको बताएंगे कि एक अच्छा आहार आपकी रक्त शूगर और रक्तचाप को नियंत्रित करने में कैसे मदद कर सकता है। यह भी महत्वपूर्ण है कि आप:
अपनी रक्त शूगर और रक्तचाप की नियमित जाँच करवाएं
किसी आँख के डॉक्टर से अपनी आँखों की नियमित जाँच करवाएं
धूम्रपान न करें, या यदि करते हैं तो रोक दें
डॉक्टर आपको निम्न भी दे सकते हैं:
आपकी रक्त वाहिकाओं को लीक होने से रोकने के लिए लेज़र सर्जरी
नई असामान्य रक्त वाहिकाओं की वृद्धि को मंद करने के लिए आपकी आँख में इंजेक्शन
यदि रेटिनोपैथी के कारण बहुत ज्यादा रक्तस्राव या रेटिना अलग हो जाती है तो अन्य सर्जिकल प्रक्रियाएं