क्रोनिक कान संक्रमण (क्रोनिक ओटाइटिस मीडिया)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२४

आपका मध्य कान आपके इयरड्रम के पीछे एक खाली जगह होती है। मध्य कान में 3 छोटी हड्डियां होती हैं जो आपके ईयरड्रम के कंपन को आपके आंतरिक कान में तंत्रिकाओं तक पहुंचाती हैं।

कान के अंदर

क्रोनिक कान संक्रमण क्या है?

एक क्रोनिक कान संक्रमण एक मध्य कान संक्रमण है जो 3 महीने से अधिक समय तक रहता है।

  • एक एक्यूट कान संक्रमण होना जो ठीक नहीं होता है, वह एक क्रोनिक कान के संक्रमण में बदल सकता है

  • आपके कान को चोट नहीं लगती है, लेकिन आपके कान से गाढ़ा फ़्लूड या मवाद निकलता है

  • आपको श्रवण क्षमता की क्षति होती है, जो स्थायी हो सकती है

  • डॉक्टर आपके कान की कैनाल को साफ करते हैं और आपको एंटीबायोटिक ईयरड्रॉप देते हैं

क्रोनिक कान संक्रमण क्यों होता है?

आमतौर पर एक पुराने कान का संक्रमण एक एक्यूट कान के संक्रमण से शुरू होता है जो:

एक क्रोनिक कान का संक्रमण इसके बाद भड़क सकता है:

  • आपको सर्दी हो जाती है

  • जब आप स्नान या तैराकी कर रहे होते हैं तो ईयरड्रम परफ़ोरेशन के माध्यम से पानी आपके मध्य कान में चला जाता है

जिन बच्चों में चेहरे के पैदाइशी दोष होते हैं, उनमें क्रोनिक कान के संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है।

क्रोनिक कान का संक्रमण के लक्षण क्या होते हैं?

सबसे आम लक्षण हैं:

  • आपके कान से निकलने वाला गाढ़ा फ़्लूड या मवाद

  • बहरापन

क्रोनिक कान संक्रमण की जटिलताएं क्या हैं?

ईयरड्रम में छेद खतरनाक बैक्टीरिया को छोड़ सकता है जो एक बदतर संक्रमण का कारण बनता है। यह संक्रमण आपके मध्य कान में छोटी हड्डियों को नष्ट कर सकता है या पास की खोपड़ी की हड्डियों में फैल सकता है।

क्रोनिक कान के संक्रमण से पीड़ित कुछ लोग मध्य कान में कोलेस्टीटोमा विकसित करते हैं। एक कोलेस्टीटोमा एक वृद्धि है जो त्वचा की तरह दिखती है लेकिन कैंसर नहीं होता है। एक कोलेस्टीटोमा गंभीर जटिलताओं के होने के आपके जोखिम को बढ़ाता है, जिसमें शामिल हैं:

  • श्रवण क्षमता में कमी जो बेहतर नहीं होती है

  • आपके कान के अन्य हिस्सों, आपकी खोपड़ी की हड्डियों, या आपके मस्तिष्क में संक्रमण

  • आपके चेहरे में गतिविधियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिका को नुकसान

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे क्रोनिक कान का संक्रमण है या नहीं?

डॉक्टर एक श्रवण क्षमता परीक्षण करेंगे और आपके कान में जांच करने के लिए हैंडहेल्ड लाइट का उपयोग करेंगे:

  • मवाद (गाढ़ा फ़्लूड)

  • एक कोलेस्टीटोमा (आपके मध्य कान में त्वचा जैसी वृद्धि)

अगर डॉक्टरों को संदेह होता है कि किसी व्यक्ति को कोलेस्टीटोमा है, तो वे कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) स्कैन या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) टेस्ट कर सकते हैं।

डॉक्टर क्रोनिक कान के संक्रमण का उपचार कैसे करते हैं?

जब एक पुराने कान का संक्रमण भड़क जाता है, तो डॉक्टर करेंगे:

  • आपके कान के कैनाल और मध्य कान को साफ करेंगे

  • आपको एंटीबायोटिक ईयर ड्रॉप देंगे

  • यदि आवश्यक हो, तो मुंह से लेने के लिए आपको एंटीबायोटिक्स देंगे

यदि आपके ईयरड्रम में छेद है, तो वे आपको अपने कान को पानी से दूर रखने के लिए कहेंगे।

डॉक्टर सर्जरी की भी सिफारिश कर सकते हैं यदि आप: