रेटिनोपैथी ऑफ़ प्रीमेच्योरिटी (ROP) क्या होती है?
रेटिनोपैथी ऑफ़ प्रीमेच्योरिटी (ROP) प्रीमेच्योर बच्चों (समय से पहले जन्मे बच्चे) में आँखों की एक समस्या होती है। इसकी वजह आँखों के पीछे मौजूद ब्लड वेसल का असामान्य तरीके से बढ़ना होता है।
ROP गर्भावस्था के 30 हफ़्ते से पहले पैदा हुए बच्चों में होता है, खासतौर पर जिन प्रीमेच्योर बच्चों को इंफ़ेक्शन, दिमाग में ब्लीडिंग या फेफड़ों की समस्या होती है
आँखों के डॉक्टर के द्वारा हर 1 से 3 हफ़्तों में प्रीमैच्योर बच्चों की जांच की जानी चाहिए
ROP आम तौर पर हल्का होता है, लेकिन कभी-कभी इससे रेटिना जगह से हट सकती है, जिससे नज़र की कमजोरी या अंधापन होता है
हो सकता है कि आपके बच्चे को इलाज की ज़रूरत न हो या डॉक्टर उसकी लेज़र ट्रीटमेंट या सर्जरी करें
ROP किस वजह से होता है?
सामान्य तौर पर, भ्रूण के रेटिना में मौजूद ब्लड वेसल भ्रूण के 18 से 20 हफ़्ते के हो जाने के बाद विकसित होना शुरू होती है। वे ब्लड वेसल बच्चे के जन्म के समय विकसित होना बंद कर देती हैं। प्रीमेच्योर बच्चों में, बच्चे के जन्म के समय तक ब्लड वेसल पूरी तरह विकसित नहीं हो पाती। वे कुछ समय के लिए विकसित होना बंद कर देती हैं, लेकिन फिर वे अव्यवस्थित तरीके से फिर से बढ़ने लगती हैं। ROP की ये वजह होती है।
ROP के लक्षण क्या होते हैं?
ROP से पीड़ित बच्चों में ज़्यादातर कोई लक्षण नहीं होते, इसलिए ROP का पता लगाने के लिए सभी प्रीमेच्योर बच्चों की आँखों की जांच की जानी चाहिए।
गंभीर ROP वाले बच्चों में ये समस्याएं हो सकती हैं:
आँखों की छोटी ब्लड वेसल में ब्लीडिंग
कभी-कभी, रेटिना का जगह से हटना और नज़र की समस्याएं
डॉक्टर कैसे पता लगाएँगे कि मेरे बच्चे को ROP है?
अगर आपके बच्चे का जन्म 30 हफ़्ते से पहले हो या जन्म के समय उसका वज़न 3 पौंड से कम हो, तो डॉक्टर आपके बच्चे की आँखों की जांच करते हैं, ताकि उसमें ROP का पता लगा सकें। डॉक्टर हर 1 से 3 हफ़्ते में आँखों की जांच करते हैं जब तक कि बच्चे की आँखों की ब्लड वेसल पूरी तरह विकसित नहीं हो जाती।
डॉक्टर ROP का इलाज कैसे करते हैं?
कभी-कभी, ROP का इलाज करने की ज़रूरत नहीं होती। अगर इलाज की ज़रूरत हो, तो डॉक्टर ऐसा करते हैं:
लेज़र ट्रीटमेंट करके असामान्य तौर पर बढ़ रही ब्लड वेसल को विकसित होने से रोकते हैं
मेडिसिन इंजेक्ट करते हैं
अगर बच्चे का रेटिना जगह से हिल जाता है, तो डॉक्टर उसे दोबारा जोड़ने के लिए सर्जरी करते हैं।