कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला

(पैटेलोफ़ेमोरल सिंड्रोम)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला क्या होता है?

कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला, नीकैप के नीचे कार्टिलेज का नरम होना है (जिसे पटेला भी कहा जाता है)। कार्टिलेज एक सहज, मजबूत ऊतक होता है जो हड्डियों के मिलने वाली जगह की हड्डियों को सुरक्षा प्रदान करता है, जैसे नीकैप तथा घुटने के जोड़ की अन्य हड्डियां।

  • कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला अधिकांश तौर पर किशोरों को होता है, और विशेष रूप से किशोर धावकों तथा जॉगर्स को यह होता है

  • मुख्य लक्षण घुटने में हल्का, पीड़ायुक्त दर्द होता है

  • यह नीकैप के कारण होता है जो थोड़ी अपनी जगह से हिल जाती है

  • डॉक्टर इसका उपचार एक्सरसाइज़, आइस, दर्द की दवा, और कभी-कभी सर्जरी से करते हैं

घुटने के अंदर (साइड व्यू)

कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला किन कारणों से होता है?

कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला अक्सर नीकैप के कारण होता है जो अपनी जगह से थोड़ी खिसक जाती है और इसलिए यह आपके घुटने के जोड़ पर सहज रूप से स्लाइड नहीं होती है। दौड़ने और अन्य गतिविधियां जिनमें बार-बार घुटने को मोड़ना पड़ता है, के कारण नीकैप का निचला हिस्सा घुटने की हड्डियों पर स्क्रैप करता है। इसके कारण नीकैप के निचले हिस्से में कार्टिलेज क्षतिग्रस्त हो जाता है।

कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला के लक्षण क्या होते हैं?

कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला के कारण:

  • घुटने के पीछे और आसपास हल्की, पीड़ादायक दर्द

इसके कारण घुटने में सूजन नहीं होती है।

कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला के कारण दर्द अक्सर उस समय होता है जब आपका बच्चा:

  • सीढ़ियां चढ़ता है

  • कुछ खास खेलों को खेलता है

  • लंबे समय के लिए बैठा रहता है

  • दौड़ता है

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला है?

डॉक्टर ये बात अक्सर आपके बच्चे के लक्षणों के आधार पर बताते हैं। एक्स-रे से निदान करने में सहायता नहीं मिलती है, लेकिन डॉक्टर घुटने में अन्य समस्याओं का पता लगाने के लिए एक्स-रे करवा सकते हैं।

डॉक्टर कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपके बच्चे के कॉन्ड्रोमलेशिया पटेला का उपचार निम्नलिखित तरीके से करते हैं:

  • क्वाड मांसपेशियों (जो जांघ में होती है) को मजबूत करने के लिए एक्सरसाइज़ करना तथा लोचशीलता को बढ़ाना

  • घुटनो पर आइस लगाना

  • बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाएँ (NSAIDS) देते हैं, जैसे आइबुप्रोफ़ेन

कभी-कभी डॉक्टर नीकैप की अंडरसाइड को स्मूथ करने के लिए सर्जरी करते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID