ऑसगुड श्लैटर रोग क्या होता है?
ऑसगुड श्लैटर बच्चे के पैर के निचले हिस्से (शिनबोन) की हड्डी और कार्टिलेज में होने वाली सूजन है जिसमें दर्द होता है।
ऑसगुड श्लैटर आमतौर पर 10 से 15 साल के उन बच्चों में होता है जो खेल-कूद में ज़्यादा शामिल होते हैं
यह पैर के ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल की वजह से होता है
आपके बच्चे के एक घुटने में दर्द, सूजन और पिलपिलापन आ जाएगा
डॉक्टर ऑसगुड श्लैटर रोग का इलाज दर्द निवारक दवा और आराम करवाकर करते हैं
ऑसगुड श्लैटर रोग के लक्षण क्या होते हैं?
ऑसगुड श्लैटर रोग के लक्षणों में ये शामिल हैं:
घुटने के आगे के हिस्से में, घुटने के कैप के ठीक नीचे दर्द, सूजन और पिलपिली त्वचा
गतिविधि करने से दर्द बढ़ जाता है और आराम करने से कम होता है
लक्षण आमतौर पर एक घुटने में ही होते हैं।
डॉक्टर को कैसे पता चलेगा कि मेरे बच्चे को ऑसगुड श्लैटर रोग है?
डॉक्टर आपके बच्चे से लक्षण पूछकर और शारीरिक जांच से बताते हैं कि आपके बच्चे को ऑसगुड श्लैटर रोग है। कभी-कभी डॉक्टर एक्स-रे करते हैं।
डॉक्टर ऑसगुड श्लैटर रोग का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर आपके बच्चे को:
आराम कराते हैं और घुटने को पूरा मोड़ने से रोकते हैं
बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाएँ (NSAIDS) देते हैं, जैसे आइबुप्रोफ़ेन
स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ कराते हैं
घुटने पर बर्फ़ लगाने के लिए कहते हैं
आमतौर पर ठीक होते-होते बच्चे खेलकूद जारी रख सकते हैं। सामान्य तौर पर, लक्षणों को ठीक होने में कई हफ़्ते या महीने लग जाते हैं।
अगर बीमारी गंभीर हो, तो डॉक्टर ये कर सकते हैं:
पैर पर कास्ट लगाते हैं
कॉर्टिकोस्टेरॉइड का टीका लगाते हैं
सर्जरी कर सकते हैं