GBS क्या है?
गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) मांसपेशियों की कमजोरी है, यह कुछ दिनों या कुछ हफ़्तों में होती है।
GBS शायद एक ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया के कारण होता है (जब आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर के कुछ हिस्सों पर हमला करती है)
यह अक्सर मामूली संक्रमण से ट्रिगर होता है
आमतौर पर, कमजोरी और असामान्य संवेदनाएं दोनों पैरों में शुरू होती हैं और आपके शरीर के ऊपर जाती हैं
कुछ लोग इतने कमज़ोर हो जाते हैं कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ होने लगती है
डॉक्टर आपको अस्पताल में भर्ती करते हैं और आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को धीमा करने के लिए दवा देते हैं
आमतौर पर कुछ महीनों में यह अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ लोग में लंबे समय तक कमजोरी रहती है
GBS का क्या कारण है?
ज़्यादातर लोगों को निम्नलिखित होने के कुछ दिनों से लेकर कुछ सप्ताह बाद तक GBS हो जाता है:
मामूली बीमारी जैसे पेट का फ़्लू या सर्दी-जुकाम
सर्जरी
डॉक्टरों का मानना है कि GBS तब होता है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली आपकी नसों पर हमला कर देती है, तब वे सामान्य रूप से संदेश नहीं भेज सकते हैं। GBS मुख्य रूप से उन नसों पर हमला करता है जो मांसपेशियों की गति और संवेदना को नियंत्रित करती हैं। कभी-कभार, यह उन नसों पर हमला करता है जो आपके ब्लड प्रेशर और आपके हृदय और अन्य अंग-प्रत्यंग को नियंत्रित करती हैं।
GBS के लक्षण क्या होते हैं?
इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
कमजोरी या पिन या सूई की चुभन महसूस होना, जो पैरों में शुरू होता है और ऊपर की ओर बढ़ता है
चीज़ों को महसूस करने में समस्या (संवेदना में कमी) होती है
कभी-कभी सांस लेने, चबाने, निगलने या बोलने में दिक्कत पेश आती है
GBS के कारण होने वाली कमजोरी आमतौर पर 3 से 4 सप्ताह में बदतर हो जाती है, फिर एक जैसी रहती है या बेहतर होने लगती है।
गंभीर मामलों में, निम्न लक्षणों शामिल हो सकते हैं:
ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या
असामान्य हृदय ताल
पेशाब (मूत्र) ना कर पाना
कब्ज (मल करने में परेशानी)
डॉक्टर कैसे बता पाते हैं कि मुझे GBS है या नहीं?
GBS के निदान के लिए डॉक्टर निम्नलिखित टेस्ट करते हैं:
इलेक्ट्रोमायोग्राफ़ी (मांसपेशी से संबंधित एक टेस्ट, इसमें मांसपेशियों की विद्युत गतिविधि को रिकॉर्ड करने के लिए छोटी सुइयों का इस्तेमाल किया जाता है)
स्पाइनल टैप (डॉक्टर आपकी पीठ के निचले हिस्से से स्पाइनल फ़्लूड निकालने के लिए एक लंबी सुई का इस्तेमाल करते हैं)
डॉक्टर GBS का उपचार कैसे करते हैं?
अस्पताल में डॉक्टर आपकी देखभाल करेंगे, क्योंकि आपको बहुत जल्द सांस लेने में जानलेवा किस्म की समस्या हो सकती है। इलाज जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए। इसमें निम्न शामिल है:
शिरा द्वारा दी गई इम्यून ग्लोबुलिन (एक दवा जिसमें सहायक एंटीबॉडीज होते हैं जो ऐसे एंटीबॉडीज को अवरुद्ध कर सकते हैं जो आपकी नसों को नुकसान पहुंचा रहे हैं)
प्लाज़्मा एक्सचेंज (एक प्रक्रिया जो आपकी नसों पर हमला करने वाले एंटीबॉडीज को बाहर निकालने के लिए आपके रक्त को फ़िल्टर करती है)
अगर आपकी सांसें कमज़ोर होने लगती है तो हो सकता है डॉक्टर आपके लिए निम्न चीज़ें करें:
अपने गले से एक ट्यूब को फेफड़ों में डालें और इसे सांस लेने वाली मशीन (वेंटिलेटर) से जोड़ दें
GBS से उबरने में हो सकता है काफ़ी समय लग जाए। ज़्यादातर लोग एक साल के भीतर ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ को ज़्यादा समय लगता है और कभी भी उनकी मांसपेशियों में ताकत पूरी तरह से नहीं लौटती है।