मांसपेशियों और हड्डियों के जीवविज्ञान का परिचय

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

मांसपेशियाँ और हड्डियाँ क्या हैं?

मांसपेशियाँ और हड्डियाँ, आपके शरीर को स्वरूप और संरचना देती हैं और इनसे आपको चलने-फिरने की सुविधा मिलती है। वे आपके मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम का भाग हैं, जिसमें नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:

  • हड्डियां: आपका स्केलेटन

  • मांसपेशियाँ: ऐसे ऊतक, जो संकुचित होकर आपके शरीर के कुछ हिस्सों को चलने की सुविधा देते हैं

  • जोड़ों: ऐसी जगहें, जहाँ 2 हड्डियाँ मिलती हैं

  • कार्टिलेज: चिकना, रबर जैसा ऊतक जो जोड़ों के अंदर बना होता है, ताकि घर्षण कम हो सके

  • टेंडन: ऊतक की कठोर नाड़ियां, जो आपकी मांसपेशियों को आपकी हड्डियों से कनेक्ट करती हैं

  • लिगामेंट: ऊतक के कठोर बैंड, जो एक हड्डी को दूसरी हड्डी से कनेक्ट करते हैं और जोड़ों को एक साथ बनाए रखते हैं

आपके शरीर में सैकड़ों अलग-अलग मांसपेशियाँ और हड्डियाँ होती हैं। इनमें से कुछ बहुत बड़ी होती हैं, जैसे आपकी जांघ में मौजूद बड़ी मांसपेशियाँ और हड्डियाँ। दूसरी बहुत छोटी होती हैं, जैसे आपकी उंगलियों में मौजूद मांसपेशियाँ और हड्डियाँ।

टेंडन और लिगामेंट को कनेक्टिव ऊतक कहते हैं क्योंकि ये आपके शरीर के कुछ हिस्सों को एक साथ कनेक्ट करते हैं।

मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम (1)

मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम (2)