प्लेटलेट की उच्च संख्या

(थ्रॉम्बोसाइथेमिया)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२४

प्लेटलेट आपके खून में मौजूद ऐसी छोटी कोशिकाएं होती हैं जिनसे आपके खून में क्लॉट बनने में मदद मिलती है। प्लेटलेट की उच्च संख्या से आपके खून की क्लॉटिंग में समस्याएं हो सकती हैं।

  • कई बार आपका शरीर बहुत ज़्यादा प्लेटलेट बनाता है

  • आपकी रक्त धमनियों में क्लॉट बन सकते हैं या आपको असामान्य रक्तस्राव हो सकता है

  • आपके हाथों और पैर में जलन और सिहरन हो सकती है

  • डॉक्टर आपके शरीर में अत्यधिक प्लेटलेट की मौजूदगी के कारण को जानने के लिए रक्त परीक्षण करते हैं और कई बार आपके बोन मैरो में से एक छोटा नमूना लेते हैं

  • डॉक्टर आपके लक्षणों को कम करने के लिए और प्लेटलेट की संख्या घटाने के लिए आपको औषधियां देंगे

प्लेटलेट की संख्या उच्च किन कारणों से होती है?

आपका शरीर, आपके बोन मैरो में प्लेटलेट और लाल रक्त कोशिका और श्वेत रक्त कोशिका जैसी अन्य रक्त कोशिकाएं बनाता है। मैरो आपकी हड्डियों के बीच में मौजूद एक नरम पदार्थ होता है। प्लेटलेट समान खून बनाने वाली कोशिकाओं से आते हैं जो अन्य रक्त कोशिकाओं का निर्माण करती हैं।

प्लेटलेट की उच्च संख्या के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं:

  • खून बनाने वाली कोशिकाओं में समस्या

  • रोग की प्रतिक्रिया

कई बार खून बनाने वाली कोशिकाएं बहुत ज़्यादा प्लेटलेट बना देती हैं। ऐसा आमतौर पर इसलिए होता है कि प्लेटलेट के निर्माण को कंट्रोल करने वाली कोई एक जीन के साथ कोई समस्या होती है। यह समस्या आमतौर पर 50 साल की उम्र के बाद होती है, लेकिन कई बार युवा महिलाओं में भी यह समस्या होती है। बहुत कम बार समस्या में वे जीन भी शामिल होते हैं जो अन्य रक्त कोशिकाओं को भी कंट्रोल करते हैं। इसके परिणामस्वरूप और ज़्यादा गंभीर रक्त विकार हो सकते हैं।

अक्सर, प्लेटलेट की उच्च संख्या कुछ कैंसर, संक्रमण, या प्रतिरक्षा प्रणाली की समस्याओं जैसी बीमारी की प्रतिक्रिया होती है।

प्लेटलेट की उच्च संख्या से कौन सी जटिलताएं पैदा हो सकती हैं?

कुछ लोगों को कोई जटिलता नहीं होती। लेकिन अगर आपको हों, तो वे दो प्रकार की होती हैं:

  • खून की अत्‍यधिक क्लॉटिंग

  • अत्यधिक रक्तस्राव

अत्यधिक क्लॉटिंग और अत्यधिक रक्तस्राव दोनों बिल्कुल विपरीत दिखते हैं। लेकिन अत्यधिक प्लेटलेट होने से ये दोनों दिक्कतें हो सकती हैं।

अत्यधिक क्लॉटिंग

सर्वप्रथम, अत्यधिक प्लेटलेट होने से आपके खून में क्लॉट बनने की संभावना बढ़ जाती है—प्लेटलेट का काम क्लॉटिंग करना है। क्लॉट आपके पैरों में (डीप वेन थ्रॉम्‍बोसिस [DVT]), आपके दिमाग में (आघात), या आपके फेफड़ों में (पल्मोनरी एम्बोलिज़्म) बन सकते हैं।

अत्यधिक रक्तस्राव

जब आपकी प्लेटलेट संख्या अत्यधिक उच्च हो जाती है, दरअसल उस वक्त अतिरिक्त प्लेटलेट खून की क्लॉटिंग में हस्तक्षेप करते हैं। अपने आप या किसी छोटी सी चोट के कारण आपकी रक्त धमनियों से रक्तस्राव हो सकता है।

प्लेटलेट की उच्च संख्या होने के लक्षण क्या होते हैं?

प्लेटलेट की उच्च संख्या अक्सर स्वयं में कोई लक्षण पैदा नहीं करती। लेकिन आप महसूस कर सकते हैं:

  • आपके उंगलियों के पोरों, हाथों और पैर में जलन या सिहरन

  • सिरदर्द

  • कमज़ोरी, चक्कर आना और थकान होना

खून के असामान्य क्लॉट के लक्षणों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • पैर में दर्द, सूजन

  • छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ़

  • आपके शरीर का एक हिस्सा कमज़ोर होना

अत्यधिक रक्तस्राव के लक्षणों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • नकसीर

  • मसूड़ों में खून आना

  • आसानी से चोट लगना

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे प्लेटलेट की संख्या उच्च है?

प्लेटलेट को एक मानक परीक्षण के हिस्से के तौर पर नापा जाता है अथवा मापन किया जाता है जिसे कंप्लीट ब्लड काउंट (CBC) यानी संपूर्ण रक्त (प्लेटलेट) संख्या कहा जाता है। आपके प्लेटलेट की संख्या उच्च क्यों है यह जानने के लिए, डॉक्टर विशेष आनुवंशिक परीक्षणों सहित, अन्य रक्त परीक्षण कर सकते हैं। उन्हें आपके बोन मैरो का एक छोटा नमूना लेकर उसे माइक्रोस्कोप में जांचने (बायोप्सी) की ज़रूरत पड़ सकती है।

डॉक्टर प्लेटलेट की उच्च संख्या का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपके किसी भी मेडिकल समस्या का उपचार करेंगे जिसके कारण आपकी प्लेटलेट संख्या उच्च हुई है। जब आपकी उस समस्या में सुधार होगा, तब आपकी प्लेटलेट संख्या कम हो जानी चाहिए।

हल्के लक्षणों से राहत पाने के लिए डॉक्टर आपको एस्पिरिन की छोटी खुराकें दे सकते हैं। अगर आपको प्लेटलेट की उच्च संख्या के कारण बहुत ज़्यादा रक्तस्राव हो रहा हो, या आपको दिल का दौरा या आघात पड़े तो आपको अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है।

डॉक्टर निम्नलिखित तरीकों से आपके खून में प्लेटलेट की मात्रा को कम करने की कोशिश कर सकते हैं:

  • दवाई

  • प्लेटलेट एक्सचेंज—डॉक्टर थोड़ा खून निकाल कर उसमें से प्लेटलेट बाहर निकालते हैं, फिर खून को वापिस आपके शरीर में रख देते हैं

  • बहुत कम बार, मूल कोशिका ट्रांसप्लांटेशन की जाती है अगर आप युवा हों, आपके पास एक डोनर हो और अन्य उपचार असफल हो चुके हों तो

आपको बार-बार रक्त परीक्षण करवाने की ज़रूरत पड़ती रहेगी ताकि आपकी प्लेटलेट संख्या बढ़ी नहीं है यह सुनिश्चित किया जा सके।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID