वयोवृद्ध वयस्कों में जीवन की गुणवत्ता

इनके द्वाराRichard G. Stefanacci, DO, MGH, MBA, Thomas Jefferson University, Jefferson College of Population Health
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

जीवन की गुणवत्ता को अक्सर उस स्तर के रूप में परिभाषित किया जाता है, जिस स्तर पर कोई व्यक्ति स्वस्थ, आरामदायक महसूस करता है और जीवन की घटनाओं में भाग लेने या उनका आनंद लेने में सक्षम होता है। इस तरह, यह अत्यधिक व्यक्तिगत है। एक व्यक्ति जिसे जीवन गुणवत्ता के रूप में देखता है उसके बारे में दूसरे व्यक्ति के विचार बहुत ही अलग हो सकते हैं। बहुत से लोगों के लिए, जीवन की गुणवत्ता का संबंध मुख्य रूप से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल के विकल्पों से होता है, इसलिए लोगों को और उनके डॉक्टरों को चिकित्सीय समस्याओं के बारे में फ़ैसले लेते समय, उन्हें जीवन की गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखना चाहिए।

जीवन की गुणवत्ता के बारे में चर्चा करते समय, वयोवृद्ध वयस्कों, उनकी देखभाल करने वाले लोगों और उनके डॉक्टर को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • सबसे अच्छे चिकत्सीय फ़ैसले हर व्यक्ति के लिए अलग होते हैं।

  • ये फ़ैसले सिर्फ़ उम्र पर निर्भर नहीं करते हैं।

  • वयोवृद्ध वयस्क के विरुद्ध पूर्वाग्रह दिखाने वाली भाषा और मनोवृत्ति (बुजुर्गों के साथ गलत व्यवहार) से बचना ज़रूरी होता है। उदाहरण के लिए, लोगों को यह नहीं मान लेना चाहिए कि किसी विशेष आयु के व्यक्ति को केवल उनकी आयु के कारण कोई चिकित्सीय देखभाल नहीं मिलनी चाहिए या उन्हें किसी गतिविधि में भाग नहीं लेना चाहिए।

बुजुर्गों के साथ गलत व्यवहार बहुत अधिक या बहुत कम देखभाल का कारण बन सकता है तथा इससे जीवन की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

स्वास्थ्य-संबंधित जीवन की गुणवत्ता

स्वास्थ्य जीवन की गुणवत्ता को कैसे दुष्प्रभावित करता है, यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। जीवन की स्वास्थ्य संबंधी गुणवत्ता में योगदान देने वाले कारकों में निम्नलिखित कारक शामिल होते हैं:

  • कष्टकारी लक्षणों की रोकथाम करना (जैसे दर्द, सांस फूलना, मतली, या कब्ज)

  • भावनात्मक रूप से स्वस्थ (मतलब खुश, हर स्थिति में प्रसन्न और शांत) महसूस करना

  • रोज़मर्रा की आम गतिविधियां करने (जैसे नहाने, कपड़े पहनने और शौच करने) में सक्षम होना

  • दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ करीबी जुड़ाव बनाए रखना

  • सामाजिक गतिविधियों का आनंद लेना

  • स्वास्थ्य की देखभाल के चिकित्सीय पहलू और वित्तीय प्रबंधन को लेकर संतुष्ट महसूस करना

  • शरीर की इमेज और कामुकता के एहसास (नज़दीकी संबंधों सहित) के प्रति स्वस्थ धारणा होना

जीवन की स्वास्थ्य संबंधी गुणवत्ता को नकारात्मक तरीके से प्रभावित करने वाले कुछ कारकों में शामिल हैं

  • मानसिक विकृति

  • अक्षमता

  • क्रोनिक दर्द

  • देखभाल करने वालों पर निर्भरता

  • सामाजिक अलगाव

ये कारक लोगों और उनके डॉक्टर को सामान्य तौर पर पता हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, अधिकांश लोग मानते हैं कि क्रोनिक दर्द से बचना या उसका प्रबंधन करना, जीवन की अच्छी गुणवत्ता बनाए रखने का एक सामान्य लक्ष्य होता है।

हो सकता है कि जीवन गुणवत्ता से जुड़े अन्य कारक, जैसे घनिष्ठ संबंधों की गुणवत्ता, सांस्कृतिक प्रभाव, धर्म, आध्यात्मिकता, व्यक्तिगत नैतिक मूल्य, और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े पिछले अनुभव इतनी आसानी से समझ न आएं।

इसके अतिरिक्त अन्य कारक, जैसे स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारक भी (SDOH) जीवन की गुणवत्ता पर असर डालते हैं। SDOH उन स्थानों से संबंधित परिस्थितियां हैं जहां लोग रहते हैं, सीखते हैं, कार्य करते हैं, और खेलते हैं, जो स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता के व्यापक विभिन्न जोखिमों और परिणामों को प्रभावित करती हैं।

कुछ कारक जीवन की गुणवत्ता को कैसे प्रभावित करते हैं, इसके बारे में निश्चित रूप से भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। इसके अलावा, कुछ कारक जो अंततः जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं, उनका पूर्वानुमान भी नहीं लगाया जा सकता।

साथ ही, जीवन की गुणवत्ता के प्रति दृष्टिकोण परिस्थितियों के अनुसार बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए, जीवनसाथी की मृत्यु के बाद व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता में बदलाव आ सकता है और इससे स्वास्थ्य की देखभाल के लक्ष्य प्रभावित हो सकते हैं।

स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों से बातचीत करना

लोगों को अपने डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों से अपनी जीवन की गुणवत्ता के बारे में और अपने जीवन पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बात करनी चाहिए। लोगों और उनके स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को मिलकर स्वास्थ्य की देखभाल के लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। यहाँ तक कि, जब स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर सरलता से समझाने के लिए सरल स्पष्टीकरण और प्रश्नों का उपयोग करते हैं, तो हल्के डिमेंशिया या सजगता-आधारित संज्ञानात्मक विकृति वाले लोग भी अपने लक्ष्यों और प्राथमिकताओं के बारे में जान सकते हैं। बोधात्मक विकार से ग्रस्त व्यक्ति के लिए लक्ष्यों की चर्चा करते समय परिवार के सदस्यों का उपस्थित होना मददगार हो सकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID