माइट्रल वाल्व रीगर्जिटेशन को समझना
बायीं ओर प्रदर्शित सामान्य माइट्रल वाल्व हृदय के बायें भाग में आलिंद से निलय में रक्त के प्रवाह को नियंत्रित करता है। माइट्रल वाल्व रीगर्जिटेशन में, जो दायीं ओर प्रदर्शित है, रोगग्रस्त माइट्रल वाल्व पूरी तरह से बंद होने में असमर्थ है, जिसके कारण निलय से थोड़ा सा रक्त वापस आलिंद में बह रहा है।
इन विषयों में