साइड-लाइंग हिप एक्सटर्नल रोटेशन (क्लैमशेल एक्सरसाइज़)

1 चोट वाली ओर लेट जाएं।

2. कंधों और कूल्हों को टखनों के साथ शरीर के थोड़ा पीछे रखें और घुटनों को लगभग 90° मोड़ें।

3. ऊपरी घुटने को छत की ओर ऊपर उठाते हुए पैरों को एक साथ रखें।

4 नीचे करें और दोहराएं।

5 चोट के दूसरी तरफ़ वाले हिस्से पर लेटकर व्यायाम दोहराएं।

6 दिन में 3 बार, 10 दोहराव वाले 3 सेट करें।

7 विशेष निर्देश

a. अतिरिक्त प्रतिरोध के लिए, घुटनों के चारों ओर एक बैंड रखें, सबसे कम प्रतिरोध से शुरू करें।

टॉमाह मेमोरियल अस्पताल के सौजन्य से, भौतिक चिकित्सा विभाग, टॉमाह, WI; एलिज़ाबेथ सी.के. बेंडर, MSPT, ATC, CSCS; और व्हिटनी ग्नेविको, DPT, ATC।