न्यूरोमस्क्युलर जंक्शन

एक न्यूरोमस्कुलर जंक्शन वह साइट होती है जहां एक तंत्रिका का सिरा स्केलेटल की मांसपेशी के ऊतक के साथ मिलता है। मांसपेशियों के संकुचन के लिए सिग्नल रसायनों द्वारा शुरू किए जाते हैं, जैसे कि न्यूरोट्रांसमीटर एसिटिलकोलिन, जो तंत्रिका के सिरे, या मोटर एंड प्लेट से मांसपेशियों में स्थानांतरित होते हैं।