प्रोस्टेट की नीडल बायोप्सी
प्रोस्टेट परीक्षा के दौरान, प्रोस्टेट कैंसर की जांच के लिए डॉक्टर एक नीडल बायोप्सी का नमूना लेने का विकल्प चुन सकता है। इस सर्जिकल प्रक्रिया में, बाद में माइक्रोस्कोप के नीचे जांच करने के लिए प्रोस्टेट ग्लैंड से ऊतक निकाल लिया जाता है। प्रक्रिया के दौरान, एक बायोप्सी डिवाइस को एनस में डाला जाता है, और एक स्प्रिंग-लोडेड नीडल मलाशय की दीवार से होते हुए प्रोस्टेट ग्लैंड में पास की जाती है। छोटे ऊतक का एक नमूना लिया जाता है। पूरी तरह से नमूना प्राप्त करने के लिए, इस प्रक्रिया को कई बार दोहराया जाता है। पूरा होने पर, बायोप्सी डिवाइस को निकाल लिया जाता है। कैंसर मौजूद है या नहीं, यह तय करने के लिए जांच के नतीजों का विश्लेषण किया जाएगा।
इन विषयों में