गर्दन में दर्द

रीढ़ में 33 वर्टीब्रा होते हैं जो स्पाइनल कॉर्ड की रक्षा करते हैं और धड़ को स्थिरता देते हैं। पहले सात वर्टीब्रा में सर्वाइकल स्पाइन शामिल है। इन वर्टीब्रा के आसपास मांसपेशियाँ, लिगामेंट, ब्लड वेसेल्स और नर्व होते हैं। इसके अलावा, वर्टीब्रा के बीच इंटरवर्टेब्रल डिस्क रीढ़ के लिए शॉक को अब्ज़ॉर्ब करने के रूप में काम करती है।

गर्दन के दर्द का सबसे आम कारण मांसपेशियों में खिंचाव या गर्दन में मौजूद के अन्य नरम ऊतक में मोच के कारण होता है। इस प्रकार की चोटें कार दुर्घटना या गर्दन में खिंचाव के कारण हो सकती हैं, जैसे गलत स्थिति में सोने से या भारी सूटकेस कहीं ले जाने से।

अगर आपको गर्दन में दर्द है जो कुछ दिनों से अधिक समय तक रहता है या इसके साथ बांहों में सुन्नता या झुनझुनी भी होती है, तो आपको उचित इलाज के लिए डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

इन विषयों में