मेकोनियम एस्पिरेशन सिंड्रोम (MAS)

गर्भावस्था के दौरान, भ्रूण का आंतों का मार्ग मेकोनियम नामक गहरे हरे रंग के मल से भर जाता है। जबकि गर्भाशय में, कई कारक आंतों की गति में वृद्धि और गुदा दबाने वाले यंत्र की शिथिलता का कारण बन सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप मेकोनियम, एमनियोटिक फ़्लूड में चला जाता है। जब ऐसा होता है, तो एमनियोटिक फ़्लूड और मेकोनियम मिलकर एक गाढ़ा, गहरे हरे रंग का फ़्लूड बनाते हैं।

MAS विकसित हो सकता है अगर बच्चा प्रसव पीड़ा और प्रसव के दौरान हांफता है या सांस लेता है, इससे मेकोनियम का मिश्रण फेफड़ों में जमा हो जाता है। मेकोनियम एस्पिरेशन के विकास के लिए भ्रूण डिस्ट्रेस और पोस्ट-टर्म डिलीवरी सबसे आम कारण हैं, लेकिन यह कम उम्र में गर्भाधान से पैदा होने वाले नवजात शिशुओं, गर्भनाल जटिलताओं, पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं और खराब अंतर्गर्भाशयी विकास से भी जुड़ा होता है।

मेकोनियम एस्पिरेशन बच्चे के वायुमार्ग के आंशिक या पूर्ण अवरोध का कारण बन सकता है। जब बच्चा सांस छोड़ता है तो मेकोनियम वायुमार्ग में फंस जाता है। इससे ग्रस्त फेफड़े जरूरत से ज्यादा फैल सकते हैं। फेफड़े के एक हिस्से के ज्यादा फैलने के परिणामस्वरूप अंततः वे फट सकते हैं और काम करना बंद कर सकते हैं। मेकोनियम बच्चे के वायुमार्ग और फेफड़ों में जलन भी पैदा करता है।

MAS के उपचार में वायुमार्ग में खिंचाव करना, एंटीबायोटिक्स, वेंटिलेटर या कृत्रिम श्वास मशीन का उपयोग और चेस्ट फ़िजियोथेरेपी शामिल हो सकते हैं।