एल्विओलाई और कैपिलरीज़ के बीच गैस का आदान-प्रदान
श्वसन तंत्र का कार्य, रक्त में ऑक्सीजन देना और कार्बन डाइऑक्साइड को निकालना है। एल्विओलाई की बेहद पतली दीवारें, सांस के ज़रिए ली गई ऑक्सीजन को फेफड़ों के आसपास की कैपिलरीज़ में मौजूद लाल रक्त कोशिकाओं तक तेज़ी से और आसानी से जाने की सुविधा देती हैं। इसके साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड, कैपिलरीज़ में मौजूद रक्त से एल्विओलाई में चली जाती है।
इन विषयों में