ECG: वेव्ज़ को पढ़ना (एनिमेशन)

दायीं ओर प्रदर्शित इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) एक धड़कन के दौरान हृदय से गुजरते विद्युतीय करेंट (हरे रंग में दिखाया गया) का प्रतिनिधित्व करता है। ECG की पहली वेव, जिसे P आबंटित किया गया है, हृदय के ऊपरी कक्षों (आलिंद) में धड़कन के आरंभ होने का प्रतिनिधित्व करती है। QRS कॉम्प्लेक्स हृदय के निचले कक्षों (निलयों) में से विद्युतीय करेंट की गतिविधि का प्रतिनिधित्व करता है। T वेव रीकवरी चरण का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें विद्युतीय करेंट निलयों के ऊपर पीछे की ओर विपरीत दिशा में फैलता है। बायीं ओर प्रदर्शित हृदय ECG के साथ-साथ समकालीन रूप से धड़क रहा है। ऑक्सीजन से रहित (नीला) रक्त हृदय से फेफड़ों में पंप किया जाता है, जो ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं। ऑक्सीजन से प्रचुर (लाल) रक्त फेफड़ों से हृदय में लौटता है और सारे शरीर में पंप किया जाता है।