कोलोनोस्कोपी: बायोप्सी नमूना प्राप्त करना
कोलोनोस्कोपी एंडोस्कोपी का एक रूप है, जिसका उपयोग बड़ी आंत को देखने के लिए किया जाता है।
इस वीडियो में, आंतों की परत शुरू में चिकनी और सामान्य दिखती है, लेकिन बाद में उभरी हुई, हल्के रंग की और असामान्य वृद्धि देखी जाती है।
इसके बाद, धातु के तार से जुड़े छोटे क्लिपर्स को एंडोस्कोप से डाला जाता है और वृद्धि का नमूना लेने और बायोप्सी के लिए इसे निकाला जाता है। बायोप्सी के बाद दिखाई देने वाले थोड़े से खून की मात्रा सामान्य है।
(वीडियो में कोई ऑडियो नहीं है।)
जेरोम डी. वे, MD के सौजन्य से।
इन विषयों में