एचिलिस टेंडन टीयर
एचिलिस टेंडन टीयर

    टेंडन, फ़ाइब्रस ऊतकों के ऐसे पट्टे होते हैं, जो मांसपेशी को हड्डी से कनेक्ट करते हैं। एचिलिस टेंडन वहां स्थित होता है, जहां पिंडली की मांसपेशी या गैस्ट्रोक्नेमियस, एड़ी की हड्डी या कैलकैनियस से जुड़ी होती है।

    एचिलिस टेंडन किसी अचानक होने वाली गतिविधि के दौरान टीयर या फ़टन हो सकती है जैसे कूदने या तेज़ दौड़ने के दौरान या टेंडन को अचानक तेज़ी से तनाव देने के दौरान।

    चोटग्रस्त जगह सूज जाएगी, संवेदनशील हो जाएगी और उस पर खरोंच आ जाएगी।

    फ़टे हुए एचिलिस टेंडन की मरम्मत करने के लिए सर्जरी और कास्टिंग की आवश्यकता हो सकती है।