कलाई के फ्रैक्चर: कोलेस और स्मिथ

कलाई के फ्रैक्चर में शामिल होता है

  • कोलेस फ्रैक्चर: कलाई तब फ्रैक्चर होती है जब लोग पीछे की ओर मुड़ी हुई कलाई के साथ फैले हुए हाथ के बल गिरते हैं। भुजा की बड़ी हड्डी (रेडियस) कलाई के पास से टूट जाती है, और रेडियस का टूटा हुआ सिरा ऊपर की ओर हट जाता है, हाथ के पीछे की ओर।

  • स्मिथ फ्रैक्चर: कलाई तब फ्रैक्चर होती है जब लोग आगे की ओर मुड़े हुए हाथ के साथ गिरते हैं। रेडियस का टूटा हुआ सिरा नीचे की ओर हट जाता है, कलाई की हथेली वाली ओर।

कलाई के फ्रैक्चर
इन विषयों में