गर्भावस्था खो देने की भाषा को समझना

डॉक्टर एबॉर्शन शब्द का इस्तेमाल मिसकैरेज के बारे में बताने के लिए कर सकते हैं, क्योंकि चिकित्सकीय शब्द स्पॉन्टेनियस एबॉर्शन है। गर्भावस्था को जान-बूझकर खत्म करने के लिए चिकित्सकीय शब्द प्रेरित एबॉर्शन या गर्भावस्था की स्वैच्छिक रुकावट कहलाता है।

एबॉर्शन के शब्दों में ये शामिल हैं:

  • गर्भपात (साधारण एबॉर्शन): गर्भावस्था के 20 सप्ताह पहले गर्भावस्था खत्म होना

  • जल्दी गर्भपात: गर्भावस्था के 12 सप्ताह पहले गर्भावस्था खत्म होना

  • देरी से मिसकैरेज: गर्भावस्था के 12 और 20 सप्ताह के बीच गर्भावस्था खो देना

  • संकटग्रस्त एबॉर्शन: गर्भावस्था के पहले 20 सप्ताह के दौरान खून बहना या ऐंठन होना, लेकिन गर्भाशय ग्रीवा के खुले (डाइलेशन) बिना

  • चूका गया एबॉर्शन गर्भावस्था के 20 सप्ताह से पहले अल्ट्रासाउंड से गर्भस्थ शिशु की मृत्यु का पता चलना, बिना किसी लक्षण (खून बहने या दर्द) के, जो गर्भावस्था में किसी समस्या का संकेत देता है

  • बार-बार गर्भपात होना: कम से कम 3 गर्भपात होने का इतिहास

  • सेप्टिक एबॉर्शन: गर्भपात या प्रेरित एबॉर्शन से पहले, उसके दौरान या उसके बाद गर्भाशय के अंगों का संक्रमण

  • मृत जन्म: गर्भावस्था के 20 या इससे ज़्यादा सप्ताह में गर्भस्थ शिशु की मृत्यु और प्रसव

इन विषयों में