ट्यूबरक्लोसिस: कई अंगों की बीमारी

संक्रमण की जगह

लक्षण या जटिलताएं

एब्डॉमिनल कैविटी

थकान, सूजन, हल्की कोमलता, और एपेंडिसाइटिस जैसा दर्द

मूत्राशय

पेशाब करने में दर्द और पेशाब में रक्त

हड्डियां (मुख्य रूप से बच्चों में)

सूजन और बहुत कम दर्द

मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड को कवर करने वाले ऊतक (मेनिंजेस)

बुखार, सिरदर्द, मतली, उनींदापन, भ्रम, सख्त गर्दन, और, यदि इलाज नहीं किया जाता है, तो कोमा

पेरीकार्डियम (हृदय के चारों ओर दो-स्तरीय झिल्ली)

बुखार, सीने में दर्द, बढ़ी हुई गर्दन की नसें, सांस की तकलीफ

जोड़ों

अर्थराइटिस जैसे लक्षण

किडनी

बुखार, पीठ दर्द, और सफेद रक्त कोशिकाओं (मवाद) और पेशाब में रक्त के साथ किडनी में नुकसान

लसीका ग्रंथि

सूजी हुई लसीका ग्रंथियां, जो सूजे हुए और कोमल हो सकते हैं और मवाद को बाहर निकाल सकते हैं

पुरुषों में प्रजनन अंग

वृषणकोष में गांठ

महिलाओं में प्रजनन अंग

क्रोनिक पेल्विक दर्द और बाँझपन या एक गलत (एक्टोपिक) गर्भावस्था

रीढ़

बिगड़ता हुआ या लगातार पीठ दर्द, टूटा हुआ वर्टीब्रा, और पैर का लकवा

इन विषयों में