उम्र बढ़ने के बारे में स्पॉटलाइट: उच्च रक्तचाप

उम्र के ढलने के साथ होने वाले परिवर्तन अज्ञात कारण वाले उच्च रक्तचाप (प्राइमरी हाइपरटेंशन) में योगदान करते हैं। उम्र के ढलने के साथ, बड़ी धमनियाँ धीरे-धीरे सख्त हो जाती हैं और छोटी धमनियाँ आंशिक रूप से अवरुद्ध हो सकती हैं। कुछ विशेषज्ञों का विचार है कि इस सख्ती और छोटी धमनियों के संकरेपन का संयोजन आंशिक रूप से स्पष्ट करता है कि उम्र के ढलने के साथ-साथ रक्तचाप क्यों बढ़ता है।

इन विषयों में