नींद में रुकावट डालने वाली कुछ दवाएँ

प्रकार

उदाहरण

जब दवा का इस्तेमाल किया जाता है

एंटीसीज़र दवाएँ

फ़िनाइटोइन

कीमोथेरेपी एजेंट

सभी

वे दवाएँ जो दिमाग को उत्प्रेरित करती हैं

एम्फ़ैटेमिन

कैफीन

बीटा-ब्लॉकर

प्रोप्रेनोलोल

स्टेरॉयड

एनाबॉलिक स्टेरॉयड

कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स

थायरॉइड हार्मोन सूत्रीकरण

जब दवा को बंद कर दिया जाता है

दिल बहलाने वाली और गैरकानूनी दवाएँ

कोकेन

हीरोइन

मारिजुआना

फ़ेनसाइक्लिडिन

वे दवाएँ, जो दिमाग की गतिविधि को धीमा करती हैं

बार्बीट्यूरेट्स

ओपिओइड्स

सिडेटिव

जब दवा का इस्तेमाल किया जाता है या उसे रोका जाता है

शराब

अवसादरोधी दवाएं

सेलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इन्हीबीटर्स (SSRI), जैसे फ़्लोक्सेटीन

सेरोटोनिन-नॉरएपीनेफ़्रिन रीअपटेक इन्हीबीटर्स, जैसे ड्यूलोक्सेटिन

मोनोअमीन ऑक्सीडेज़ इन्हीबीटर्स (MAOI), जैसे सेलजलिन

ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट, जैसे एमीट्रिप्टाइलिन