सेंट जॉन्स वोर्ट के साथ कुछ दवा इंटरैक्शन

प्रभावित दवाएँ

इंटरैक्शन

कुछ एंटीसाइकोटिक्स दवाएँ (उदाहरण के लिए, क्लोज़ापाइन)

सेंट जॉन्स वोर्ट, एंटीसाइकोटिक्स दवाओं के असर को घटा सकता है।

बेंज़ोडाइज़ेपाइन

सेंट जॉन्स वोर्ट चिंता को कम करने में इन दवाओं की प्रभावशीलता को घटा सकता है और आलस जैसे दुष्प्रभाव के जोखिम को बढ़ा सकता है।

साइक्लोस्पोरिन

सेंट जॉन्स वोर्ट लेने से खून में साइक्लोस्पोरिन का स्तर कम हो सकता है और ऐसा होने पर इसका असर कम हो जाता है और इसके नतीजे बहुत खतरनाक (जैसे अंग प्रत्यारोपण के बाद अस्वीकृति होना) हो सकते हैं।

डाइजोक्सिन

सेंट जॉन्स वोर्ट लेने से, खून में डाइजोक्सिन का स्तर कम हो सकता है और ऐसा होने पर इसका असर कम हो जाता है और जिसके नतीजे बहुत खतरनाक होते हैं।

फैक्टर Xa इन्हिबिटर्स (उदाहरण के लिए, रिवेरोक्साबैन) को खून पतला करने वाली दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है

सेंट जॉन्स वोर्ट लेने से खून में फैक्टर Xa इन्हिबिटर्स का स्तर कम हो सकता है।

इमैटिनिब (कैंसर की कीमोथेरेपी दवा)

सेंट जॉन्स वोर्ट, इमैटिनिब के असर को घटा सकता है।

लोहा

सेंट जॉन्स वोर्ट आयरन के अवशोषण को घटा सकता है।

मोनोअमीन ऑक्सीडेज़ इन्हिबिटर्स (MAOI)

सेंट जॉन्स वोर्ट, MAOI के असर को और तेज़ कर सकता है, ऐसा होने पर ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ सकता है और इमरजेंसी उपचार लेना पड़ सकता है।

नॉन न्यूक्लियोसाइड रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेज़ इन्हिबिटर्स

सेंट जॉन्स वोर्ट इन दवाओं के मेटाबोलिज़्म को बढ़ाता है, जिससे उनका असर कम हो जाता है।

मौखिक गर्भनिरोधक

सेंट जॉन्स वोर्ट गर्भनिरोधक गोलियों के मेटाबोलिज़्म को बढ़ाता है, जिससे उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।

ओमेप्रेज़ोल

सेंट जॉन्स वोर्ट ओमेप्रेज़ोल के रक्त के स्तर को घटाता है, जिससे उनके असर में कमी आती है।

ऑक्सीकोडॉन

सेंट जॉन्स वोर्ट, ऑक्सीकोडॉन के असर को कम कर सकता है।

एक खास एंज़ाइम (जैसे क्लोपिडोग्रेल) द्वारा मेटाबोलाइज़ की गई दवाएँ

सेंट जॉन्स वोर्ट, इन दवाओं के असर को कम कर सकता है।

फ़िनाइटोइन

सेंट जॉन्स वोर्ट, फ़ेनिटॉइन के असर को कम कर सकता है।

फ़ोटोसेंसिटाइज़िंग दवाएँ (जैसे एमीओडारोन, नेप्रोक्सेन, सल्फ़ोनिलयूरियास [जैसे ग्लिपीज़ाइड] और सल्फ़ोनामाइड एंटीबायोटिक्स)

इन दवाओं के साथ लेने पर, सेंट जॉन्स वोर्ट सूरज की रोशनी के प्रति संवेदनशीलता के जोखिम को बढ़ा सकता है।

प्रोटीएज़ इन्हिबिटर्स (जैसे कि इंडिनावीर या सैक्विनावीर), जिनका उपयोग ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है

सेंट जॉन्स वोर्ट खून में प्रोटीएज़ इन्हिबिटर्स के स्तर को घटा सकता है, जिससे उनका असर कम हो जाता है।

सिलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इन्हिबिटर्स (SSRI, जैसे फ़्लोक्सेटीन, पैरोक्सेटीन, और सर्ट्रेलीन)

सेंट जॉन्स वोर्ट लेने से इन दवाओं का असर और तेज़ हो सकता है।

ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट्स

सेंट जॉन्स वोर्ट लेने से इन दवाओं का असर कम हो सकता है।

वोर्फारिन

सेंट जॉन्स वोर्ट, खून में वारफ़ेरिन के स्तर को घटा सकता है और ऐसा होने पर, इसका असर कम हो जाता है, जिससे थक्का बनने की संभावना बढ़ जाती है।

इन विषयों में