छोटी, कम गहरी जलन

ज्यादातर लोग जो मामूली रूप से जले हुए होते हैं, वे डॉक्टर के पास जाने के बजाय घर पर ही इसका उपचार करने की कोशिश करते हैं। वास्तव में, साधारण प्राथमिक उपचार के उपाय ही पर्याप्त हो सकते हैं जो छोटी, कम गहरी जलन जो साफ हैं के उपचार के लिए आवश्यक हैं। आम तौर पर, साफ़ जलने की घटना वह होती है जिसमें सिर्फ़ साफ़ त्वचा ही प्रभावित होती है और जिसमें कोई गंदगी कण या भोजन शामिल नहीं होता है। जली हुई जगह पर रूम के तापमान जितना गर्म पानी डालने से दर्द में आराम मिल सकता है। जले हुए स्थान को बिना पर्चे वाली एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट और नॉनस्टिक, विसंक्रमित बैंडेज से कवर करने से संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है।

आमतौर पर, अगर टिटनेस वैक्सीन की ज़रूरत होती है, तो डॉक्टर की जांच और उपचार का सुझाव दिया जाता है। इसी तरह, अगर जले हुए स्थान पर निम्न में से कोई भी लक्षण हो, तो डॉक्टर को जले हुए स्थान की जांच करनी चाहिए:

  • वह व्यक्ति के हाथ के खुले पंजे से बड़े आकार का हो

  • उसमें फफोले हों

  • उसकी त्वचा काली हो गई हो या फट गई हो

  • उसमें चेहरा, हाथ, पैर, यौनांग या त्वचा की परतें शामिल हों

  • वह पूरी तरह से साफ़ न हो

  • उसमें दर्द हो रहा हो, जिसमें एसीटामिनोफ़ेन से राहत नहीं मिल रही हो

  • उसके कारण ऐसा दर्द होता है, जो जलने की घटना के 1 दिन के भीतर भी कम नहीं होता

इन विषयों में