ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम संबंधी विकार के लक्षण

ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम की बीमारी के निदान के लिए, सभी संकेतों का मौजूद होना ज़रूरी नहीं है, लेकिन बच्चों को A और B दोनों में कठिनाई होना आवश्यक है। संकेतों की गंभीरता में व्यापक अंतर हो सकता है, लेकिन इनकी वजह से बच्चे काम करने में अक्षम ज़रूर हो जाते है।

A. सोशल कम्युनिकेशन और इंटरैक्शन में कठिनाइयाँ:

  • दूसरों के साथ जुड़ने और विचारों और भावनाओं को साझा करने में कठिनाई

  • अशाब्दिक संचार में कठिनाई (जैसे आँख मिलाना, शरीर की भाषा और चेहरे के भावों को समझना और उपयोग करना)

  • पारस्परिक संबंधों को विकसित करने, बनाए रखने और समझने में कठिनाई

B. व्यवहार, रुचियों और/या गतिविधियों के प्रतिबंधित, दोहराए जाने वाले पैटर्न:

  • बार-बार हिलना-डुलना या बातें दोहराना

  • दिनचर्या का कठोर पालन और बदलाव का प्रतिरोध

  • बहुत सीमित, गहन रुचियाँ

  • स्वाद, गंध, बनावट जैसी शारीरिक संवेदनाओं के प्रति बहुत अधिक या कम प्रतिक्रिया