एनोरेक्सिया नर्वोसा की पहचान करना

जिन लोगों को एनोरेक्सिया नर्वोसा होता है वे आम तौर से इंकार करते हैं कि उन्हें कोई समस्या है और वे मदद माँगने की बजाए अपनी खाने-पीने की असामान्य आदतों को छिपाने की कोशिश करते हैं। एनोरेक्सिया नर्वोसा ग्रस्त कई लोग अतिसावधान, आवेगी प्रकृति के, और बुद्धिमान होते हैं और उपलब्धि और सफलता के बहुत उच्च मानक रखते हैं। ये व्यक्तिगत गुण अक्सर विकार को छिपाने में उनकी मदद करते हैं। इस तरह से, परिवार के सदस्यों और मित्रों को इस विकार का तब तक पता नहीं चलता है जब तक कि यह गंभीर नहीं हो जाता है।

चूँकि एनोरेक्सिया नर्वोसा की गंभीर व कभी-कभी जानलेवा जटिलताएँ होती हैं, अतः ऐसे व्यक्ति, जो अक्सर डाइटिंग करता है या वज़न को लेकर अत्यधिक चिंतित रहता है, के परिवार के सदस्यों और मित्रों को पता होना चाहिए कि विकार की पहचान कैसे करते हैं।

एनोरेक्सिया नर्वोसा ग्रस्त लोग अक्सर निम्नलिखित करते हैं:

  • बहुत दुबले होने पर भी मोटे होने की शिकायत करते हैं

  • दुबले होने से इंकार करते हैं

  • हर समय भोजन के बारे में सोचते हैं

  • अपने भोजन को मापते हैं

  • भोजन को जमा करते, छिपाते, या फेंक देते हैं

  • अन्य लोगों के लिए विस्तृत खाना बनाते हैं

  • उपवास करते हैं

  • खाने का दिखावा करते हैं या इस बारे में झूठ बोलते हैं कि उन्होंने कितना खाया है

  • अत्यधिक कसरत करते हैं

  • वज़नदार या कई परतों वाले कपड़े पहनते हैं

  • दिन में कई बार खुद का वज़न मापते हैं

  • अपने आत्मसम्मान को अपने दुबलेपन पर आधारित करते हैं