दवा से इलाज का पालन न करने के कारण

  • दवा लेना भूल जाना

  • निर्देशों को न समझना या गलत समझ लेना

  • दुष्प्रभाव का अनुभव (यह सोच लेना कि इलाज, विकार से भी बदतर है)

  • दवा का स्वाद या गंध खराब लगना

  • दवा लेते समय जिन पाबंदियों का पालन करना है, वे असुविधाजनक लगना (उदाहरण के लिए, धूप, अल्कोहल या दूध के उत्पादों से बचना)

  • कई बार दवा लेना या जटिल निर्देशों का पालन करना

  • विकार को नकारना (इलाज या उसके महत्व को दबाना)

  • यह विश्वास करना कि दवा मदद नहीं कर सकती है या इसकी आवश्यकता नहीं है

  • गलती से यह विश्वास करना कि विकार का पर्याप्त इलाज हो गया है (उदाहरण के लिए, यह सोचना कि संक्रमण सिर्फ़ इसलिए खत्म हो गया है, क्योंकि बुखार चला गया है)

  • दवा पर निर्भरता का डर

  • खर्चे की चिंता

  • बेहतर होने के बारे में परवाह न करना (उदासीन होना)

  • बाधाओं का सामना करना (उदाहरण के लिए, गोलियां या कैप्सूल निगलने में कठिनाई होना, बोतल खोलने में समस्या होना या दवा पाने में असमर्थ होना)

  • स्वास्थ्य देखभाल वाले व्यक्ति पर भरोसा न करना

इन विषयों में