चिचड़ी के काटने से बचना

लोग निम्न कार्य करके किसी चिचड़ी के चिपकने या काटने की संभावना को कम कर सकते हैं:

  • जंगली इलाकों में चलते समय रास्तों और पगडंडियों पर बने रहना

  • झाड़ियों और घास-फूस में से गुजरने से बचने के लिए पगडंडियों के बीच में चलना

  • जमीन पर या पत्थर की दीवारों पर नहीं बैठना

  • लंबी बाजू की कमीज पहनना

  • लंबी पैंट पहनना और उन्हें जूते या जुराबों में डालना

  • हल्के रंग के कपड़े पहनना, जिससे टिक आसानी से दिख जाती हैं

  • डायईथाइलटोल्यूमाइड (DEET) युक्त इंसेक्ट रिपेलेंट को त्वचा पर लगाना

  • पर्मेथ्रिन युक्त कीट रिपेलेंट को कपड़ों पर लगाना या व्यावसायिक रूप से परमेथ्रिन से उपचारित कपड़े पहनना

आमतौर पर, लाइम रोग युवा डीर चिचड़ी (निंफ) द्वारा फैलता है, जो बहुत छोटे, कुत्ते के चिचड़ी से भी छोटे होते हैं। इसलिए जो लोग चिचड़ी के संपर्क में आ गए हैं, उन्हें हर दिन अपने पूरे शरीर, विशेष रूप से बालों वाली जगहों की बहुत सावधानी से जांच करनी चाहिए। निरीक्षण प्रभावी है क्योंकि लाइम रोग को फैलाने के लिए चिचड़ी को आमतौर पर डेढ़ दिन से अधिक समय तक जुड़ा रहना चाहिए।

चिचड़ी को हटाने के लिए, लोगों को बारीक-नुकीली चिमटी का उपयोग करना चाहिए, ताकि चिचड़ी को सिर या मुंह से पकड़ सकें जहां से यह त्वचा में प्रवेश करती है और धीरे-धीरे चिचड़ी को सीधे खींच लेना चाहिए। टिक के शरीर को पकड़ा या दबाया नहीं जाना चाहिए। पेट्रोलियम जेली, अल्कोहल, माचिस जलाने या किसी अन्य उत्तेजक पदार्थ का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

डीयर टिक