पिट्यूटरी: मास्टर ग्लैंड

पिट्यूटरी, मस्तिष्क के आधार पर एक मटर के साइज़ का ग्लैंड होता है, जो कई तरह के हार्मोन उत्पन्न करता है। इनमें से प्रत्येक हार्मोन शरीर के एक विशिष्ट भाग (किसी विशिष्ट अंग या ऊतक) को प्रभावित करता है। चूंकि पिट्यूटरी ज़्यादातर अन्य एंडोक्राइन ग्लैंड के गतिविधियों को नियंत्रित करती है, इसलिए यह अक्सर मास्टर ग्लैंड कहलाती है।

हार्मोन

लक्षित अंग या ऊतक

एड्रेनोकॉर्टिकोट्रॉपिक हार्मोन (ACTH)

एड्रिनल ग्लैंड

बीटा-मेलानोसाइट-स्टिम्युलेशन हार्मोन

त्वचा

एंडॉर्फ़िन्स

मस्तिष्क और प्रतिरक्षा प्रणाली

एनकेफ़ेलिन्स

मस्तिष्क

फ़ॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हार्मोन

अंडाशय या अंडकोष

वृद्धि हार्मोन

मांसपेशियाँ और हड्डियां

ल्यूटिनाइज़िंग हार्मोन

अंडाशय या अंडकोष

ऑक्सीटोसिन*

गर्भाशय और मैमरी ग्लैंड

प्रोलेक्टिन

मैमरी ग्लैंड

थायरॉइड-स्टिम्युलेटिंग हार्मोन

थायरॉइड ग्लैंड

वेसोप्रैसिन (एंटीडाययूरेटिक हार्मोन)*

किडनी

पिट्यूटरी: मास्टर ग्लैंड

* इन हार्मोन का उत्पादन हाइपोथैलेमस में होता है परन्तु इन्हें पिट्यूटरी में संग्रहीत किया जाता है और पिट्यूटरी से ही रिलीज़ किया जाता है।