मिक्सोमा हृदय में रक्त के प्रवाह को कैसे अवरुद्ध कर सकता है

बायें आलिंद का मिक्सोमा अक्सर एक डंठल से उत्पन्न होता है और मुक्त रूप से रक्त के प्रवाह के साथ झूलता है। झूलने के दौरान, मिक्सोमा करीब स्थित माइट्रल वाल्व, जो बायें आलिंद से बायें निलय में खुलता है, से अंदर-बाहर हो सकता है। झूलने की यह गतिविधि वाल्व को बार-बार खोल और बंद कर सकती है, जिससे रक्त का प्रवाह रुक-रूक कर शुरू और बंद होने लगता है।

मिक्सोमा हृदय में रक्त के प्रवाह को कैसे अवरुद्ध कर सकता है

इन विषयों में