बुनियन के साथ हेलक्स वैल्गस

हेलक्स वैल्गस तब होता है जब पाँव के अंगूठे का आधार असामान्य रूप से पाँव से बाहर की दिशा की ओर हो और पाँव के अंगूठे का सिरा पाँव की दूसरी उंगली की ओर मुड़ा हुआ हो।

बुनियन पाँव के अंगूठे के आधार पर बढ़त है, जो हेलक्स वैल्गस विकृति के कारण होती है।

बर्सा (द्रव से भरी थैली) जोड़ के ऊपर विकसित हो सकती है और दर्दभरी हो सकती है।

बुनियन के साथ हेलक्स वैल्गस

इन विषयों में