एंडोमेट्रियोसिस: गलत स्थान पर स्थित ऊतक

एंडोमेट्रियोसिस में, एंडोमेट्रियल ऊतक के छोटे या बड़े पैच, जो आमतौर पर केवल गर्भाशय (एंडोमेट्रियम) की परत में स्थित होते हैं, शरीर के अन्य हिस्सों में दिखाई देते हैं। अन्य स्थानों में ऊतक कैसे और क्यों दिखाई देते हैं यह स्पष्ट नहीं है।

गलत स्थान पर स्थित एंडोमेट्रियल ऊतक के सामान्य स्थानों में अंडाशय और स्नायुबंधन हैं जो गर्भाशय को सपोर्ट करते हैं और, कम सामान्यतः, फैलोपियन ट्यूब शामिल है। लेकिन गलत स्थान पर स्थित ऊतक पेल्विस और पेट में अन्य स्थानों पर भी या, दुर्लभ रूप से, फेफड़ों या हृदय को आवरित करने वाली झिल्लियों पर दिखाई दे सकता है।

गलत स्थान पर स्थित एंडोमेट्रियल ऊतक आस-पास के ऊतकों में जलन पैदा कर सकता है, जिससे पेट में संरचनाओं के बीच घाव के ऊतक (आसंजन) की धारियाँ बन सकती हैं। गलत स्थान पर स्थित ऊतक फैलोपियन ट्यूब को भी अवरुद्ध कर सकता है, जिससे वन्ध्यत्व हो सकता है।

एंडोमेट्रियोसिस: गलत स्थान पर स्थित ऊतक
इन विषयों में